Monday, December 29, 2025
HomeInternetकैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) क्या है?

कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) क्या है?

Cashless Transaction क्या होता है? कैशलेस ट्रांजेक्शन क्यों जरुरी है? Cashless Transaction से संबंधित विस्तार से जानने के लिए Website-Hindi.Com का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस लेख में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन शेयर किया गया है |

आये दिन देश में कैशलेस लेनदेन की सुविधाएं तेज से बढती जा रही है | देश में हर दिन बढती ट्रांजेक्शन को देखते हुए भारत सरकार ने लोगो को लुछ ऑफर देती है ताकि EMI, इन्सुरांस, बिल पेमेंट करने पर उन्हें कुछ छुट मिल सके |

cashless-transaction-kya-hai-hindi
cashless transaction

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में ज्यादा Cashless Transaction करते है तो आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है | आप जितना कैशलेस ट्रांसेक्शन करेंगे उतना ही आपको ऑफर का लाभ मिलेगा |

Cashless Transaction क्या है?

किसी भी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन लेन -देन करने के तरीका को काश्लेश ट्रांसक्सन कहते है | काश्लेश के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने के साथ लाइफ इन्सुरांस, लोन, वाटर बिल, बिजली बिल, शोपिंग, ई.एम.आई पेमेंट कर सकते है |

आप इस तरह समझ सकते है की घर बैठे आसानी से हर तरह के पेमेंट किया जा सकता है | काश्लेश (Cashless Transaction) की सुविधा अन्य देशों के अलावा भारत देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है | बेरोजगार हो या बिजनेस करने वाले सभी ऑनलाइन E-Payment सर्विस की ओर जा रहें है | (इसे भी पढ़िए Manjhar Kund Sasaram के लिए यात्रा कैसे करे?)

Cashless Transaction के फायदे |

अगर आप कैशलेस ट्रांसक्सन करते है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं है इस तरह के सर्विस से सारे काम घर बैठे कर सकते है | (इसे भी पढ़िए PSC क्या है? पीएससी के लिए योग्यता, परीक्षा में बैठने का process जानिए |)

अगर आपके पास नेट बैंकिंग (Net Banking) है तो ऑनलाइन सभी कार्य कर सकते है | सबसे मुख्य फायदा यह है की नेट बैंकिंग से बैंक का लगभग 70 % काम ऑनलाइन कर सकते है |

अगर आप ऑनलाइन Shopping साईट (Amazon, Flipkart) पर Credit कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम का इस्तेमाल करते है तो 05%, 10% से 15% तक डिस्काउंट मिल सकता है |

ऑनलाइन कैशलेस (Cashless Transaction) आ जाने से ग्राहकों को बहुत ज्यादा फायदा होता है क्यूंकि बैंक बंद रहने के बाद भी ऑनलाइन ट्रांजेक्सन रुकती नहीं है |

भारत देश में कैशलेस की सुविधा मिलने से किसी भी ग्राहक को लाइन में लगने की जरुरत नहीं है | इससे आप दिन हो या रात कभी भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

Cashles Transaction का यूज कैसे करें?

कैशलेस ट्रांजेक्सन का यूज करने के लिए बैंकों या कंपनी द्वारा जारी किये गए एप्लीकेशन या सर्विस इस्तेमाल करना होगा | अलग – अलग बैंकों या कंपनी द्वारा कम या ज्यादा फंक्शन दिए जा सकते है | (इसे भी पढ़िए वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |)

 

Net बैंकिंग : बैंकों द्वारा नेट बैंकिंग का सर्विस जारी किया जाता है | अगर आपके पास किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आसानी से Net बैंकिंग के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है | अब तो एटीएम कार्ड से भी नेट बैंकिंग घर बैठे Open कर सकते है |

Upi : युपीआई ऐसी सर्विस है जिसको ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए इस्तेमाल किया जाता है | भारत देश में बहुत सारे Upi App का निर्माण हुआ है जिसको आप आसानी से यूज कर सकते है | जैसे – Phonepe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm इत्यादि |

USSD : इस सर्विस में Smartphone या इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है अगर आपके पास बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर है तो किसी भी नार्मल फोन से ऑनलाइन पैसे लेन-देन कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Cashless Transaction क्या होता है? कैशलेस ट्रांजेक्शन क्यों जरुरी है? और Cashless Transaction के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की कैशलेस सर्विस के फायदा क्या होतें है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आपको कैशलेस ट्रांजेक्शन से संबंधित पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | आप हमे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

#cashless-transaction-kya-hai-hindi

#cashless-transaction

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -