कार्टून लैपटॉप से कैसे बनाये? – (Cartoon Videos Kaise Banaye) अगर आप कंप्यूटर पर शोर्ट कार्टून या Movie विडियो बनान चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |
जितना विडियो clip व मूवी एपिसोड Youtube पर देखने जाते है उससे कहीं ज्यादा कार्टून विडियो को बच्चे देखतें है | आपने देखा होगा अन्य विडियो से ज्यादा Views , Cartoon Video पर मिलता है | क्या आपको पता है कार्टून विडियो कहाँ और कैसे बनता है? Animated Series के विडियो को तैयार करने के लिए किस सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |
कार्टून बनाने से पहले क्या करें?
अगर आप कार्टून बनाना चाहते है तो सबसे पहले I Clone 7 सॉफ्टवेयर टुटोरिअल के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए | आपके पास कम से कम 4 Gb Ram का लैपटॉप होना चाहिए तभी आप एनिमेटेड विडियो क्रिएट कर सकते है |
कार्टून विडियो कैसे बनाये? How To Make Cartoon Videos
कंप्यूटर या लैपटॉप से कार्टून विडियो बनाने के लिए आपके पास Reallusion Iclone Pro 7 Rescource Pack होना चाहिए | ये सॉफ्टवेर Premium है इसके लिए कुछ पैसा भुगतान करना होगा | लेकिन आप पहली बार सीखना चाहते है तो क्रैक वर्शन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |
Iclone Pro 7 | Download Now |
सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करना होता है | सबसे पहले जान ले की यह फाइल Rar फाइल में होता है | इसपर Right क्लिक कर Extract करना होगा . तभी आप Setup इनस्टॉल कर सकते है |
जिस प्रकार बिना सीखे विडियो एडिटिंग संभव नहीं है उसी प्रकार कार्टून बनाने के लिए Iclone Pro 7 का टुटोरिअल जानना जरुरी है |
Tools का इस्तेमाल
कार्टून बनाने के लिए करैक्टर की आवश्यकता होती है जो सबसे अलग होना चाहिए | जरुरत के हिसाब से करैक्टर तैयार करने के बाद ही आप एक Short Cartoon Video का निर्माण कर पायेंगे |
कार्टून में आवाज देना |
किसी भी कार्टून में आवाज देने के लिए कई बार प्रैक्टिस करना पड़ता है | अगर आपका आवाज सही नहीं है तो आप चाह कर भी कार्टून क्रिएट नहीं कर सकते है | इसीलिए तरह – तरह के आवाज निकालने के बारे में प्रैक्टिस करें |
Conclusion
इस पोस्ट में Cartoon Video लैपटॉप से कैसे बनाये? – (Cartoon Video Kaise Banaye) के बारे में Reallusion Iclone Pro 7 Rescource Pack डाउनलोड लिंक शेयर किया गया है | अगर आप कार्टून के क्षेत्र में Career बनाना चाहते है तो इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सीखना प्रारम्भ करें |
इसे भी पढ़ें |
Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |
सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?
एयरप्लेन मोड (flight mode) क्या है? यूज करने का तरीका |
UPSC Recruitment ombined Geo-Scientist Examination 2020
व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?
पीजी ग्रेजुएट इन जर्नलिज्म क्या है ? पत्रकारिता के लिए किस प्रकार उपयोगी है !
बहुत बढ़िया जानकारी है जरूर Try करूंगी
hello Neha ji