बीएसएनएल कॉलर ट्यून मोबाइल से सेट कैसे करे?

क्या आप जानते हो बीएसएनएल कॉलर ट्यून मोबाइल से सेट कैसे करे? BSNL Caller Tune लगाने के लिए वेबसाइटहिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में बीएसएनएल Sim पर Callertune लगाने का तरीका बताया गया है |

जैसा की आप जानते है Jio, एयरटेल, आईडिया पर कॉलर ट्यून लगाना बहुत आसान है | लेकिन बीएसएनएल में Caller Tune सेट करने का आप्शन नहीं देता था लेकिन अब आसानी से आप अपने Sim पर कॉलर ट्यून लगा सकते है |

bsnl-caller-tune-set-kaise-kare

एयरटेल Sim में बहुत सारे आप्शन है | Airtel और Jio में एप और ऑनलाइन Feature बहुत ज्यादा मौजूद है | लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | कुछ ट्रिक्स के मदद से आप अपने Bsnl Caller Tune लगा सकते है |

Bsnl Caller Tune सेट कैसे करें?

बीएसएनएल में अनेक ट्रिक्स है जिसके द्वारा आप अपने Sim पर कॉलर Tune Set कर सकते है | आइये जानते है बीएसएनएल में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?

कॉल करके कॉलर ट्यून सेट करें| (इसे भी पढ़ें Sbi Atm Card Block कैसे करें?)

कॉलर ट्यून Set करने के लिए बीएसएनएल फोन से 56700, 56768 पर CALL करना होगा | कंप्यूटर द्वारा बताये गए निर्देशों को पालन करते हुए बटन दबाना है | इसके बाद आप आसानी से ट्यून सेट कर सकते है |

Ussd कोड द्वारा Caller Tune सेट करें |

ट्यून (Song) सेट करने के लिए बीएसएनएल फोन से *567# डायल करना है | इसके द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए सेट कर सकते है |

यहाँ पर आपको कुछ गाने सुनाई देता है | इस गाने को सेट कर आप अपने फोन में कॉलर Tune लगा सकते है | (इसे भी पढ़ें EVM मशीन कहाँ बनती है? ईवीएम निर्माता कंपनी और मूल्य को जानिए |)

Message भेजकर कॉलर ट्यून सेट करें |

अगर आपके पास Sim कार्ड है तो आप Sms भेजकर किसी भी गाने को ट्यून सेट कर सकते है | गाने सेट करने के लिए आपके पास गाने का कोड होना चाहिए | सबसे पहले Message बॉक्स में BT टाइप कर स्पेस देकर गाने का कोड टाइप करें |

उदाहरण:- BT 12345 और Send करें 56700 पर | अगर आप ऑनलाइन गान खोजना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये | (इसे भी पढ़ें बचत खाता क्या है? Saving Account खुलवाने के फायदे |)

BSNL TUNE

 

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम में बीएसएनएल कॉलर ट्यून (Bsnl Caller Tune) मोबाइल से सेट कैसे करे? के बारे में बताया गया है | अगर आपके पास Bsnl का सिम है तो आसानी से कॉलरट्यून सेट कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top