blogger aur wordpress

Blogger wordpress me kaun sabse best hai

Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi

दोस्तों अगर आपके दिमाग में होगा की ब्लोगिंग करने के लिया हम कैसे करे और कौन सी साईट पर अपना ब्लॉग बनाये तो यह जन लेना चाहिए की कौन सी प्लेटफोर्म पर क्या क्या सुविधा मिलती है और आपके लिए ब्लोगिंग करना कौसा साईट पर ब्लॉग बनाना सबसे बढ़िया है |

ऐसे तो बहुत सारे साईट है जिसपर आप फ्री और पेमेंट करके आप ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है | आपको सबसे प्रसिद्ध wordpress , tumbler, blogger प्लेटफोर्म है | इसपर  आप ब्लॉग आसानी से बना सकते है | अगर आप जानना चाहेंगे तो दुनिया में बहुत सरी साईट है जिसपर आप  वेबसाइट / ब्लॉग बना सकते है |
लेकिन मै जो साईट बनाया हूँ blogger और wordpress पर इसलिए आइये जानते है की blogger और wordpress में कौन बेस्ट है |

wordpress blog me facebook likebox kaise add kare

wordpress me redirection 404 not fount error set kare

क्या है blogger डिटेल्स

  • blogger एक google का बनाया हुआ free सर्विस है | blogger Content Management System है इसपर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हो | बस आपके पास gmail account और मोबाइल नंबर होना चाहिए | बस आप जिस तरह से facebook पर singup करते है उसी प्रकार आप blogger पर ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है |
  • अगर आपको पर्सनल ब्लॉग बनाना हो या कहानी share करना हो , कविता लिखना हो , जोक share करना हो आप इसका यूज blogger पर ब्लॉग बनाकर कर सकते हो | blogger दुनिया का सबसे बड़ी और google की सर्विस  होने के करन इसका यूज बहुत जयादा हो गया है | और यह बढ़िया प्लेटफार्म भी है | लेकिन इसमे यही है की यह सर्विस blogger या हम कह सकते है की google हंडल करता है |
  • blogger पर आप प्रोफेसनल blogger बन सकते हो | अगर username से blogspot को हटाकर अपना बढ़िया ब्लॉग बनाना चाहते है तो केवल डोमेन नाम को कोई अच्छी कंपनी  से खरीदकर blogger से जोड़ सकते है | इसके लिए आपको होस्टिंग खरीदने की कोई जरुरत नही है | क्यूंकि blogger free होस्टिंग provide करती है | अलग से व्होस्तिंग लेने की कोई जरुरत नही है |

क्या है wordpress डिटेल्स

  • wordpress भी blogger जैसा फ्री ब्लॉग बनाने का सर्विस provide करता है | wordpress पर आप free में ब्लॉग बना सकते है | blogger की तरह यूज भी कर सकते है | इसके पहले यह कजन लेना जरुरी है की wordpress एक सोफ्टवेयर है |
  •  अगर आप चाहते है की डोमेन नाम wordpress से जोड़कर wordpress.com को हटाने के लिए तो इसके लिए होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदनी पड़ती है | आपको डबल पैसा डोमेन और होस्टिंग पर खर्च करना पड़ेगा |  इसलिए थोडा बहुत account यानि की ब्लोगिंग करने के लिए फ्री blogger प्लेटफार्म ही बढ़िया है |
  • अगर आप wordpress पर ब्लोगिंग करना चाहते है तो आपको होस्टिंग खरीदने के लिए १२०० से ३००० रुपये एक साल का चार्ज लग सकता है | डोमेन नाम खरीदने के लिए भी ५०० से १००० रुपये एक साल के लिए खर्च करना पद सकता है |  एक साल पूरा होने पर आप डेबिट या credit , नेट बैंकिंग से रेनुअल करा सकते है |
  • wordpress ब्लॉग पर बहुत सारी फैसलिटी मिलता है | आप बहुत सारे फ्यूचर wordpress ब्लॉग में लगा सकते है | कमेंट बॉक्स लगाना हो, back to टॉप बटन लगाना हो , ईमेल सस्क्रैब सेट करना हो , या google सर्च बॉक्स सेट करना हो , बहुत सारे plugins को इस्तेमाल करके बढ़िया से बढ़िया ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है |
  • सबसे बढ़िया यह होता है की इसका ओनर आप होते है | जिस तरह से जैसा भी चाहे wordpress को इस्तेमाल कर सकते है | wordpress से बढ़िया प्लेटफार्म मेरे हिसाब से कोई नही है | wordpress प्लेटफार्म blogger प्लेटफार्म से बढ़िया है | अगर आप सफल blogger बनना चाहते है तो wordpress सबसे बढ़िया है |
अगर आपको blogger या wordpress को लेकर कोई कंफ्यूजन हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये |

Read also

WordPress me Google Analytics Kaise Install Kare

Blogger ke liye free template download kare

Blog post ko schedule par set kaise kare

1 thought on “Blogger wordpress me kaun sabse best hai”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top