Blogger template ko mobile friendly kaise banaye

Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi

आज हम जनेब्गे की ब्लॉग टेम्पलेट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाये | इसका मतलब है की आपका वेबसाइट या ब्लॉग मोबाइल में पूरी तरह से चल सके | और कोई प्रॉब्लम नही आये |

दोस्तों अगर आप न्या blogger है | और first बार ब्लॉग बनाये है तो यद् रहे आपको अपने ब्लॉग के टेम्पलेट को मोबाइल में यूज के लिए मोबाइल फ्रेंडली बनाना पड़ेगा | क्यूंकि हमारे ब्लॉग पर लगभग 70 % विजिटर आपके ब्लॉग पर मोबाइल से ही आते है | क्यूंकि सब कोई चाहता है की किसी वेबसाइट या ब्लॉग को मोबाइल में ही यूज करे | और यह seo के लिए भी बढ़िया है | तो आइये जानते है सामान्य तरीका से ब्लॉग टेम्पलेट को मोबाइल के लिए बनाये |

आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नही चेक कैसे करे

यदि आप चेक करना चाहते है की आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नही तो आप चेक करके जन सकते है | क्यूंकि google ने यह फंक्शन दिया है की आप अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हो | आप यहाँ click करके ब्लॉग को चेक कर सकते हो

इसके लिए google मोबाइल फ्रेंडली टूल्स पर जाकर अपना ब्लॉग या वेबसाइट का url सर्च करके देखना होगा |

ब्लॉग
ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये

अगर आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नही है तो अभी मोबाइल में चलने लायक बना ले नही तो ब्लॉग बनाने से कोई फायदा होने वाला नही है | इसके लिए बढ़िया सा मोबाइल फ्रेंडली टेम्पलेट ब्लॉग में यूज करे |

ब्लॉग में मोबाइल फ्रेंडली टेम्पलेट कैसे सेट करे

आप अपने लोग को मोबाइल फ्रेंडली सामान्य तरीको से बना सकते है इसके लिए आपको कुछ मेरे द्वारा बताये गये step को फॉलो करना है |

१ अपने blogger में login करके Dashboard में जाये |

२ अब आप template पर click करे |

3 टेम्पलेट पर click करते ही एक न्या पेज खुलेगा | इस पेज में setting जैसा टेम्पलेट पर click करते ही आपको दो वेर्जन दिखेगा | इसमे आपको टेम्पलेट choose करना होगा |

यहाँ पर दो वर्जन दिखाई देगा |

१ Desktop

२ mobile

तो Yes. Show mobile template on mobile devices पर ही click करे |

४ इसके बाद टेम्पलेट सेलेक्ट करके save पर click करे | आप चाहे तो preview करके चेक कर सकते है |

विषय-सूची hide

Read also

Blogger ke liye free template download kare

Luck grahak aur digi dhan vyapar yojna

Blog post ko schedule par set kaise kare

Blogging kaise kare aur paisa kamaye

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top