WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Blogger Blog के आर्टिकल डिलीट कैसे करें?

Last updated on December 29th, 2023 at 01:27 pm

Blogger Blog के आर्टिकल डिलीट कैसे करें? (How To Delete Blogger Blog Articles) : यदि आप Bloger.Com पर ब्लॉग मैनेज करते है और आप Old पोस्ट को डिलीट करना चाहते है तो आप सही जगह है.

इस तरह के परेशानी नए ब्लॉगर के साथ जयादा होती है. ब्लॉगर के पोस्ट डिलीट करने की जरुरत तब होती है जब आपका पोस्ट यूजर के लिए हेल्पफुल नहीं है. इस स्थिति ब्लॉगर का लेख डिलीट करने की आवश्यकता होती है.

Blogger Blog article delete kaise kare

Blogger Blog के आर्टिकल डिलीट कैसे करें?

ब्लॉगर से लेख को डिलीट करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले Blogger.Com पर Login कीजिए.

Login करने के बाद बाये साइड में Posts > Manage के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 2

इस पेज पर सभी लेख के सामने छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा.

जिस पोस्ट को डिलीट करना चाहते है उस लेख के सामने टिक कीजिए.

यदि आप सभी लेख को डिलीट करना चाहते है तो सबसे ऊपर Select All Post वाला बॉक्स पर टिक कीजिए.

डिलीट के आइकॉन पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने से आपका पोस्ट डिलीट होने के लिए तैयार है. यहां पर Popup पेज दिखाई देगा. आगे पढने के लिए Trash Posts के बटन पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद आप देखेंगे की आपका पोस्ट डिलीट होकर Trash फोल्डर में चला गया है.

स्टेप 3  (Trash फोल्डर से डिलीट करें)

All पोस्ट के सामने एरो के निशान पर क्लिक कर Trash फोल्डर को सिलेक्ट कीजिए.

आपके सामने Trash फोल्डर के सभी पोस्ट एक साथ दिखाई देगा.

स्टेप 4

Manage के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

यहां से आप उन सभी पोस्ट को सिलेक्ट कीजिए, जिसको डिलीट करना चाहते है.

लेख को सिलेक्ट करने के बाद डिलीट बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद देखेंगे की आपके Blog का सारा पोस्ट हमेशा के लिए गायब हो गया है.

यही वह प्रोसेस है जिसको इस्तेमाल करते है तो Blogger का आर्टिकल डिलीट हो जायेगा. इस तरह के छोटी -छोटी जानकारी हर किसी को पता होता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में Blogger Blog के आर्टिकल डिलीट कैसे करें? (How To Delete Blogger Blog Articles) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बतया गया है की Bloger के पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट करने का सही प्रक्रिया क्या है.

यदि आप नए Blogger है तो आप इस लेख को पढ़कर मदद ले सकते है. इस पोस्ट में एक विडियो भी ऐड किया हूँ जिसको देखने के बाद मदद लिया जा सकता है. इस तरह से अधिक जानकारी जानने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कीजिए.

इसे भी पढ़ें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top