बिहार विधान सभा सचिवालय (Bihar Vidhan Sabha) में रिपोर्टर (Reporter) भर्ती

बिहार विधान सभा सचिवालय (Bihar Vidhan Sabha) के द्वारा प्रतिवेदक (Reporter) के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ है | इस रिक्ति में रुची रखने वाले उम्मीदवार पात्रता – मानदंडो को पूरा करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होने चाहिए | इसके साथ – साथ English और हिंदी में टाइपिंग स्पीड भी काफी आछा होना चाहिए |

बिहार विधान सभा सचिवालय (Bihar Vidhan Sabha) में रिपोर्टर (Reporter) भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 01 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2019

आवेदन शुल्क

श्रेंणी शुल्क
अनारक्षित 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग 600 रुपये
ई.डब्लू.एस 600 रुपये
अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवार 150 रुपये

शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया

आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई – चालान का यूज कर सकते है |

आयु सीमा

सभी उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2018 तक पुरुष 21 से 37 तथा महिला 21 से 40 वर्ष होना चाहिए |

योग्यता

आवेदक के पास किसी  भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होना चाहिए | साथ ही हिंदी आशुलिपि में 140 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी व अंग्रेजी टंकण में 35 – 35 शब्द प्रति मिनट के गति से होना चाहिए |

आवेदन कैसे करें ?

विज्ञापन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर अपडेट प्राप्त कर सकते है | हलाकिं विभाग Apply Online  लिंक 01 जुलाई को सक्रीय (Active ) करेगी |

निचे के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अधिसूचना गाइड लाइन Download कर सकते है |

Download Notification

अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद उसी समय पुन: Login करने के बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download Filled Application Section से भरा हुआ आवेदन Download कर उसकी दो प्रति प्रिंट कर ले |

State Health Society Bihar आयुर्वेद चिकित्सक एंड नर्स भर्ती |

Scroll to Top