Bihar Labour Card 2023 Online Apply Kaise Kare

Bihar Labour Card 2023 Online Apply Kaise Kare: आज के समय में लेबर कार्ड बनाना आसान हो गया है. यदि आप बिहार राज्य के निवासी है तो ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लेबर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

भवन निर्माण से कार्य करने से लेकर बढई, लोहार, पेंटर, राज्य मिस्त्री, हथौड़ा चलाने वाले या सड़क निर्माण करने वाले है तो आप लेबर कार्ड बनाने के योग्य हो सकते है. जैसा की आपको पता होगा इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को अनेकों प्रकार की लाभ दिए जाते है.

बिहार के Bihar Labour Card बनाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है.

Bihar Labour Card Online Apply

Bihar Labour Card कैसे बनाये?

लेबर कार्ड ऑनलाइन होने से फिजिकल और डिजिटल कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है. इस कार्ड के तहत बिहार श्रम व निर्माण विभाग द्वारा आवेदन करने वाले कार्ड धारको को 5500 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाते है.

वहीं कार्ड धारको के बच्चे के शिक्षा हेतु यानि की आर्थिक मदद करने हेतु 60000 रुपये राशि की सहायता दिए जाते है. यदि आप बिहार लेबर कार्ड ( Bihar Labour Card 2023 Online Apply) बनाना चाहते है तो  Websitehindi.Com को रीड आउट जरुर करें.

लेबर कार्ड बनाने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ पर जाये. आप अपने जरुरत के अनुसार सभी स्टेप के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

आवेदन यहां से कीजिए

रिन्यूअल  कीजिए

ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप 1

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण करने के लिंक पर जाये.

सबसे पहले Aadhaar संख्या और आवेदक के नाम का प्रमाणित करना होगा.

 

स्टेप 2

 

अगले स्क्रीन पर जनरल इनफार्मेशन दर्ज करने के साथ -साथ आवेदन करने वाले का Full एड्रेस भी अपडेट करना होगा.

आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड कीजिए.

Other इनफार्मेशन में अन्य सभी जानकारी को कम्प्लीट भरना होगा.

Category, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एम्प्लोयीमेंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर भरना होगा.

यदि आपके पास प्रमाण पत्र नहीं है तो डिक्लेरेशन को टिक करें.

Bank Account Information में बैंक डिटेल्स भरना होगा.

बैंक डिटेल्स भरने के बाद Aadhaar कार्ड अपलोड कीजिए.

Family Members Details में सभी मेम्बर का नाम और एड्रेस दर्ज कीजिए.

घोषणा पत्र पढने के बाद नॉमिनी का नाम दर्ज करें.

यदि आप एससीएस (Csc) मेम्बर है तो Yes या No सिलेक्ट कीजिए.

सभी डिटेल्स सही- सही दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

यहां पर कहा जा रहा है की यदि आप सही – सही इनफार्मेशन दर्ज किये है तो Ok बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4

यहां पर फॉर्म का Preview दिखाई दे रहा है. यदि कुछ गलती हो गया है तो Edit बटन पर क्लिक कीजिए.

वहीं सभी इनफार्मेशन सही होने पर Confirm बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5

अगले Screen पर पेमेंट करने के लिए Redirect किया जायेगा.

सभी जानकारी सही है तो आप Pay Online बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 6

यहां पर 50 रुपये पेमेंट करने के लिए Payment के सभी Getway दिखाई देगा. आप अपने जरुरत के अनुसार Net Banking, Upi, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, Whatsapp से पेमेंट भुगतान कर सकते है.

फॉर्म कम्प्लीट भरे जाने के बाद प्रिंट आउट करने के लिए एक पीडीऍफ़ प्राप्त हो जाता है. यदि आप स्थिति जाँच करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट से ही फॉर्म का Status चेक कर सकते है.

 

बिहार लेबर कार्ड क्या है? (What Is Bihar Labour Card In Hindi)

बिहार लेबर कार्ड ऐसी कार्ड है जिसको इसतेमाल करके आर्थिक स्थिति में मदद लिया जा सकता है. इस कार्ड को गरीबी रेखा से निचे वाले परिवार को दिए जाते है. यानि की इस योजना के लाभ वहीं लोग उठा सकते है जो पूर्ण रूप से श्रमिक है.

यदि विभाग के सक्षम पदाधिकारी द्वारा किसी परिवार को बंधुआ मजदुर घोषित हो जाता है तो उस परिवार को एक बार में ही 50000 रुपये दिए जाते है. आप इस तरह सोंच सकते है की जो मजदूर होते है उन सभी को पुरुष और महिलाओं को लाभ दिए जाते है.

Labour Card Age Limit

लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदक के न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिए.

किस क्षेत्र में काम करने वाले लोग लेबर कार्ड बनवा सकते है?

लेबर कार्ड बनाने की अनेकों विभाग है जिसकी सूचि निचे दे रहा हूँ जो इस प्रकार है.

 

  • निर्माण में सलग्न अनुशल कामगार
  • राज मिस्त्री
  • बढ़ई
  • लोहार
  • पेंटर
  • निर्माण में लगे इलेक्ट्रीशियन
  • फ्लोर
  • पेंटर
  • रोलर चालक
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • इंट भट्टा पर टंका निर्माण करने वाले
  • सड़क निर्माण में काम करने वाले
  • कुंआ खोदने वाले
  • छप्पर छाने वाले
  • कार पेंटिंग का काम करने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले

 

बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट  पासबुक
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Bihar Labour Card 2023 Online Apply Online Kaise Kare के बारे पूरी डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है. यदि आप गरीबी रेखा के निचे है तो इस योजना का लाभ जरुर ले सकते है.

अगर आप बिहार लेबर कार्ड प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप ठीक से समझना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखिए. आप हमारे Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe जरुर कीजिए.

इसे भी पढ़े 

Your Query

1- bihar labour card list
2- bihar labour card download
3- labour card online bihar
4- bihar labour card online apply 2022
5- bihar labour card status
6- labour card check
7- labour card benefits in bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top