Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm
एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? यह सवाल उन सभी यूजर के दिमांग में आता होगा जिनके पास Android /Phone/Smartphone मौजूद है | हाउ टू इनक्रीस बैटरी लाइफ ऑन एंड्राइड फोन ट्रिक्स इन हिंदी (How To Increase Battery Life On Android Phones Tricks In Hindi)
आज के समय में दुनियां में पढ़ा-लिखा व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो फोन का इस्तेमाल नहीं करता हो | फोन पर बाते करने के साथ – साथ ऑफिसियल कार्य और मनोरंजन के उद्देश्य से स्मार्टफोन रखना अनिवार्य हो गया है | जिसके चलते अधिक समय तक इन्टरनेट, फेसबुक, Youtube देखने से अधिक डाटा और बैटरी की खर्च होती है तो आइये जानते है फोन के बैटरी को जल्दी ख़त्म होने से किस प्रकार बचाए |
एंड्राइड मोबाइल की बैटरी कैसे बचाए ? बैटरी Save करने की Important टिप्स
अगर आप मोबाइल फोन की Battery Life कुछ हद तक सेव करना चाहते है तो कुछ इम्पोर्टेन्ट Settings को Setup करना होगा . इससे जो बैटरी जल्दी डाउन होती है वह कुछ जयादा समय तक चलेगा |
(1.) एप के बैकग्राउंड में चल रहे डाटा को ऑफ करें |
जब भी हम मोबाइल खरीदते है उस समय सभी Setting डिफ़ॉल्ट होतें है | अगर आपको कुछ बदलाव करना है तो मैन्युअल Settings सेव कर सकते है | अब बात आती है एप के बैकग्राउंड डाटा ऑफ करने का क्यूंकि जिस एप को आप मोबाइल से दूर रहने के बाद जरुरी नहीं समझते उस एप के Background Date डिसएबल करें | जैसे : Youtube, Short विडियो प्लेटफार्म, ब्राउज़र, ऑडियो/विडियो एडिटिंग एप इत्यादि | यह तय है अगर आपके फोन में डाटा खपत होगा तो बैटरी भी बैकअप भी कम देगा |
किसी भी एप के बैकग्राउंड डाटा ऑफ करने के लिए फोन के Setting में जाना होगा | यहाँ पर अलग – अलग फोन में बैकग्राउंड डाटा ऑफ करने का तरीका थोडा अलग हो सकता है |
स्टेप 1
Settings में जाने के बाद Data Usage में जाये | अगर आपको Data Usage का आप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो Network & Internet आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
जिस Sim कार्ड के अन्दर Data सेव (Save Battery Android App) करना चाहते है उस टेलिकॉम कंपनी के नाम पर क्लिक करें | यहाँ पर हम Airtel पर क्लिक कर रहें है |
स्टेप 3
- अगले स्क्रीन पर App Data Usage पर क्लिक करें |
- मोबाइल डाटा के अन्दर जिस App बैकग्राउंड डाटा को ऑफ करना है उस एप पर क्लिक करें |
- अब आप से Background Data के सामने बटन पर क्लिक करें | ऐसा करने से उस एप का डाटा Disable हो जायेगा |
(2.) Wifi, ब्लूटूथ इत्यादि को बंद करना
बैटरी की खपत बचाने के लिए एंड्राइड मोबाइल में खोले गए Setting जैसे – ब्लूटूथ, Wifi, Mobile Data, Hotspot से बैटरी जल्दी खप्त होती है | अगर आपको इन सभी Settings की जरुरत न हो उस समय के लिए Off करके रखें |
(3.) मोबाइल ब्राइटनेस (Mobile Brightness) कम करना
फोन का बैटरी Save रखने के लिए मोबाइल ब्राइटनेस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है | कभी – कभी जरुरत के हिसाब से मोबाइल Brightness फुल करना पड़ता है लेकिन आप उसे कम नहीं करते है तो आपके मोबाइल में लगे बैटरी जल्दी खपत होगा | अगर आपके मोबाइल में Auto Brightness बटन On है तो कोई बात नहीं वरना मैन्युअल कम करना होगा |
(4.) Play Store से Auto Update ऑफ करें |
जल्दी बैटरी खपत होने का कारण एप को आटोमेटिक अपडेट होना भी हो सकता है | अगर आपके फोन में 40 से 50 एप अपडेट होना बाकि है तो अंदाजा लगा सकते है आपके फोन में कितना इन्टरनेट डाटा और बैटरी की जरुरत है | जितना अधिक एप अपडेट होगा उसके अनुसार बैटरी जल्दी ख़त्म हो सकते है और आपको पता भी नहीं चलेगा |
प्ले स्टोर से Auto अपडेट ऑफ करने के लिए Play Store ओपन करने के बाद बताये अनुसार ही करें |
- Play Store के अन्दर सबसे ऊपर बाये तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें |
- Settings पर क्लिक करें |
- Auto-Update App पर क्लिक करें |
- एक Popup पेज Open होगा | अब आपको Don’t Auto-Update Apps पर क्लिक कर Done पर करना है |
इस तरह से कहीं हद तक मोबाइल बैटरी को जल्दी ख़त्म होने से बचा सकते है |
इस पोस्ट का बैटरी लाइफ बढ़ाने और बैटरी Save कैसे करें ? (Tips To Save Battery Life) के बारे में टिप्स दिया गया है | अगर आप बैटरी को अधिक समय तक इस्तेमाल करना चाहते है पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें | बैटरी सेव करने के चक्कर में Android Battery Saver थर्ड पार्टी एप इंस्टाल न करें क्यूंकि इस प्रकार के सभी एप अधिक इन्टरनेट डाटा यूज करते है |
इसे भी पढ़ें |
ऑनलाइन होटल बुकिंग करने का तरीका
अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं
जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें