android app google play store पर publish कैसे करते है
android app google play store पर publish कैसे करते है | जो लोग वेबसाइट या ब्लॉग का app बनाते है | वे सभी मोबाइल यूजर तक पहुचना चाहते है | इसीलिए लोग चाहते है | android app google play store में publish कर दिया जाये | अगर आपका किसी भी तरह का app है | जैसे वेबसाइट का एप्लीकेशन , या सोशल मीडिया app तो आप इस पोस्ट को फॉलो करके प्ले स्टोर में डाल सकते है |
apps गूगल प्ले स्टोर में डालने से पहले क्या करना होगा |
किसी भी एप्लीकेशन को दुनिया में पहुचने के लिए गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करना पड़ेगा | तभी आपका apps वर्ल्ड में फैलेगा | और लोग अपने फोन में इनस्टॉल करेंगे | इसके लिए एक फ्री apps बनाना पड़ेगा | app बनाने के बाद आप गूगल developar में लोगिन करके apps डाला जा सकता है | इसके लिए जीमेल आयडी से login करके रजिस्टर करने के लिए $25 pay करना पड़ेगा |
एप्लीकेशन पब्लिश करने का फायदा
अगर आप एप्लीकेशन को publish करते है | तो आपके apps का नाम होगा | जितने भी लोग को आपके app से इंटरेस्ट होगा | वे लोग आपका app इनस्टॉल करेंगे | अगर आपका app पोपुलर हो गया तो गूगल के तरफ से पैसा और अवार्ड मिलेंगे | आपका apps टॉप लिस्ट में होगा | आपके आप पर को विज्ञापन है तो आपका कमाई हो सकता है | android app google play store में publish करने पर ५० mb का स्पेस मिलते है | मान लीजिये आपके apps के साइज़ 3.5 से 4.5 mb तक है | तो आप बहुत सारे app पब्लिश कर सकते है |
google प्ले स्टोर में app पब्लिश कैसे करते है |
एंड्राइड app गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करने के लिए google play developer console पर जाकर या डेवलपर अप्प लिंक पर क्लिक करके अपने ईमेल आयडी से लोगिन करना होगा | अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेंगे | एक स्टेप फॉलो कर चुके है | अब आपको तिन स्टेप फॉलो करना है |
इस apps को इनस्टॉल करके मोबाइल इंटरनेट कई गुना फ़ास्ट करें ।
L.p.g गैस सिलेंडर का एक्सपायरी date चेक कैसे करे ।
अपने एरिया में आधार कार्ड बनाने का सेण्टर पता कैसे करें ? website-hindi ट्रिक्स
- agree पर टिक करके term & condition को एक्सेप्ट कीजिये |
- continue to payment पर क्लिक कीजिये |
http://online.nios.ac.in/niosreg09/examform01.asp