Area Non Serviceable (DIR) क्या है?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

Area Non Serviceable (DIR) क्या है? अगर आपके ट्रेकिंग का स्टेटस एरिया नॉन सर्विसअबल है तो वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में जानिए इन शब्दों का डिटेल्स |

ऐसी समस्या तब आती है जब आप किसी साईट से प्रोडक्ट Order करते है | प्रोडक्ट की स्थिति चेक करने पर आपका कूरियर Area Non Serviceable दिखाई देता है | क्या आपको पता है इस तरह की परेशानी कब आती है |

Area-Non-Serviceable

Area Non Serviceable (DIR) क्या है?

जब आप किसी साईट से आर्डर करते है इसके बाद बाद आपका ट्रेकिंग Status एरिया नॉन सेर्विसाब्ले Show होता है इसका मतलब यह है की आपके पिन कोड पर उस Courier कंपनी का सर्विस मौजूद नहीं है | सरल भाषा में जानिए की कूरियर कंपनी आपके एड्रेस पर प्रोडक्ट पहुँचाने में असमर्थ है | (इसे भी पढ़ें डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें?)

एरिया नॉन सेर्विसाब्ले होने पर क्या करें?

अगर आपके Status में इस तरह का लाइन लिखी हुई है तो घबराये नहीं | सबसे पहले आपको अपने शौपिंग साईट के कस्टमर केयर में बात करना चाहिए | अगर केयर में बात करने से काम न बने तो दूसरा तरीका अपनाये |

Area-Non-Serviceable
Area Non Serviceable

आपको यह पता करना है की जिस कूरियर सर्विस से आपका प्रोडक्ट डेलिवेरी हुई है उस कंपनी का सर्विस आपके एड्रेस से नजदीक कहाँ पर है | अगर आपको प्रोडक्ट रिसीव करना जरुरी है तो नजदीकी कूरियर ऑफिस से रिसीव कर सकते है | (इसे भी पढ़ें An error occurred while attempting to create a YouTube account. Please try again later समस्या इन हिंदी)

मेरी कहानी

मुझे एक Dslr Camera की जरुरत थी जिसकी शौपिंग Future Forward (Rgb Films Private Limited) के ऑफिसियल वेबसाइट futureforward.in से की | दिल्ली से Canon 90D बुकिंग होने के बाद पैकिंग हमारे राज्य से जिला में पहुंच  गया | जो की उन्होंने हमारा प्रोडक्ट Dtdc Courier सर्विस से Send किया लेकिन Dtdc का सर्विस हमारे एड्रेस पर मौजूद नहीं था |

मुझे Traiking Number से स्थिति चेक करने पर Area Non Serviceable (DIR) लिखी हुई दिखाई दी | इसके बाद मुझे Google से नजदीकी Dtdc ऑफिस का कांटेक्ट नंबर मिला | कॉल करने पर उन्होंने बताया की हमारा सर्विस आपके पिन कोड पर Available नहीं है | (इसे भी पढ़ें डिलीवरी के बाद कब्ज क्यों होती है? कारण लक्षण और घरेलु नुस्खे)

दुसरे दिन मेरे पास Dtdc से कॉल आता है और उन्होंने कहा की आपका एक पार्सल आया है | आप हमारे ऑफिस से रिसीव कीजिये वर्ना हम पार्सल Return कर देंगे |

जैसा की आप जानते है हमने लाखो रुपये लगाकर Camera Order किया था | कहीं हमारा पैसा बर्बाद न हो जाये मुझे एड्रेस से 45 किलोमीटर दूर Dtdc जाकर कूरियर रिसीव करना पड़ा |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Area Non Serviceable (DIR) क्या है? और इस समस्या को दूर करने का तरीका बताया गया है | अगर आपका महंगा प्रोडक्ट है तो आप Courier ऑफिस जाये या कंपनी से बात करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top