WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |

Last updated on July 3rd, 2024 at 03:22 pm

क्या आप जानते है एंटीवायरस क्या है ? (Antivirus Kya Hai In Hindi) : आपको यह भी पता होना चाहिए की कंप्यूटर / लैपटॉप में किस प्रकार (Free / Premium) का एंटीवायरस अच्छे होतें है |

अगर आप कंप्यूटर / लैपटॉप यूजर है तो एंटीवायरस और वायरस का नाम जरुर सुने होंगे | सिस्टम रखने वाले यूजर को कभी न कभी Virus जैसे दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ता है | कुछ लोग इसी सोंच में पड़े रहते है की हमे कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए |

Antivirus Kya Hai
Antivirus Kya Hai

Antivirus क्या है ?

एंटीवायरस एक प्रकार का प्रोग्राम है जिसको सिस्टम के अन्दर एक्टिव रखने से लैपटॉप / कंप्यूटर में हानिकारक वायरस प्रोग्राम , फाइल, सॉफ्टवेयर को डिलीट कर सकते हैं | आज के समय में इन्टरनेट जितना फायदेमंद है उससे कहीं ज्यादा नुकसान भी कर सकता है |

आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में कभी न कभी मेमोरी कार्ड, डाटा कार्ड, इन्टरनेट यूज करते ही होंगे | इसी दौरान Unwanted प्रोग्राम आपके लैपटॉप में Install हो जाता है | जिसकी वजह से आपका डिवाइस प्रोपर काम करना बंद कर देता है या Active ब्राउज़र या प्रोग्राम बिच में क्लोज हो जातें है | इन सभी समस्या से बचने के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जाता है | #एंटीवायरस डाउनलोड (Download Free Antivirus Software) करने पर डिवाइस में आनेवाला Unwanted Programme को रोकता है |

एंटीवायरस का इस्तेमाल क्यों करें ?

यह सवाल कंप्यूटर / लैपटॉप यूजर के लिये गंभीर है | क्युंकी उनके मन में अनेक प्रकार का सवाल भरा रहता है |

जब भी यूजर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Memory Card, लगाता है या Internet से कोई Software Download करता है तो Device में Unwanted फाइल Save होने का डर रहता है | उन सभी दुष्प्रभावों वाली Programme को रोकने के लिए अच्छे Quality का एंटीवायरस डाउनलोड करना अनिवार्य है |

Free या Pad दोनों में से किस प्रकार का Antivirus Software इस्तेमाल करें ?

मार्किट या इन्टरनेट पर फ्री और Premium दोनों प्रकार का (Antivirus For Pc Download) Anti-Virus सॉफ्टवेर मौजूद है | लेकिन खास कर के कम्पुटर या लैपटॉप के लिए Third Party का Free Antivirus इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्यूंकि फ्री सॉफ्टवेयर के अन्दर Unwanted फाइल भी छिपे होतें है | इसीलिए The Best Antivirus Software ही डाउनलोड करना चाहिए | जो इस प्रकार है |

  • Total Security
  • Quick Heal Total Security
  • K7 Total Security
  • 360 Total Security
  • Guardian Antivirus
  • Bitdefender Antivirus Plus
  • Norton Antivirus Plus
  • Avira Antivirus Pro
  • Kaspersky Anti-Virus
  • Webroot Secureanywhere Antivirus
  • Eset Nod32 Antivirus

टॉप फ्री एंटीवायरस कौन सा यूज करें ?

मै किसी भी User को फ्री एंटीवायरस डाउनलोड नहीं करने का सलाह देता हूँ . लेकिन एक Software मौजूद है जिसको दुनियां के बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है | हमारे एक्सपीरियंस के अनुसार

Windows Defender फ्री में यूज करना बेहतर है | मै लगभग तीन वर्ष से विंडोज डिफेंडर इस्तेमाल कर रहा हूँ यह यह लैपटॉप के लिए बेस्ट आप्शन है | यह सॉफ्टवेर Windows 10 पर प्रोपर काम करता है |

हमारा सवाल है की क्या माइक्रोसॉफ्ट अपने Windows के लिए एक एंटीवायरस नहीं बना सकता ?  क्या माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़ी कंपनी के लिए Third Party का एंटीवायरस सुरक्षा करेगा तो इसका जबाब है नहीं

माइक्रोसॉफ्ट अपने Windows के लिए Windows Defender फ्री एंटीवायरस बनाया है जो काफी हद तक आपके लैपटॉप / कंप्यूटर को Unwanted फाइल (Virus) से सुरक्षित रखेगा |

Windows Defender Antivirus यूज कैसे करें ?

माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Windows 10 होना चाहिए क्यूंकि यह विंडोज 10 में 100 % बढियां वर्क करता है |

स्टेप 1

लैपटॉप Open करने के बाद Start > Settings > Update & Security पर क्लिक करें |

update file

स्टेप 2

यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे | इनमें से  Windows Security > Manage & Threat Protection पर क्लिक करें |

windows security

स्टेप 3

Manage & Threat Protection > Manage Settings पर क्लिक कर्रें |

manage setting for anti virus

स्टेप 4

Real Time Protection पेज पर चरों आप्शन On करें | इसके बाद आपके Windows में एंटीवायरस (Best Antivirus For Pc In India) काम करना Start कर देगा |

Real Time Protection on

इस पोस्ट में Antivirus क्या है ? तथा बढियाँ एंटीवायरस (Best Antivirus For Pc Free Download) Active करने का तरीका बताया गया है | Windows Defender विंडोज लैपटॉप के लिए टॉप (Best Antivirus For Laptop) एंटीवायरस है | जिससे आप फ्री में Windows 10 को सुरक्षित रख पायेंगे |

इसे भी पढ़ें |

सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top