-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetबिना डाटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ?

बिना डाटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिना डेटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ? (How To Reset Android Phone Without Losing Data) : अगर आप फोन के डाटा (Document, Video, Photo) डिलीट किये बिना रिसेट करना चाहते है तो बहुत आसान है |

जब हम फोन खरीदते है तो फोन का सभी आप्शन Default Mode में होता है | जैसे – जैसे फोन का यूज बढ़ता है वैसे ही यूजर अपने जरुरत के अनुसार Customize करने लगते है | जब आपका फोन स्लो काम करता है तो हम Reset करने के बारे में सोंचने है | इससे परेशानी भी अधिक होती है जैसे Sms, Image, Document, Contact, App डिलीट होने का खतरा | हर यूजर Important डाटा Delete होने के चलते “Factory Reset” करने से डरते हैं . तो आइये जानते है बिना डाटा लोस किये मोबाइल फोन All Factory Reset कैसे करें ?

Android reset Phone Without Losing Data
Android reset Phone Without Losing Data

Android Phone को Reset कैसे करें ?

फोन Reset करने का बहुत सारे कारण हो सकते है | जैसे – Phone Performance में कमी, Unwanted App, हैंगिंग प्रॉब्लम ऐसे अनेक कारण है जिसके वजह से हमे All Factory Reset करना पड़ सकता है |

फोन रिसेट करने से पहले सुनिश्चित कर ले की आपके फोन में जो ईमेल Login के लिए इस्तेमाल किया गया है वो Reset करने के बाद भी होना चाहिए |

बैकअप लेने के लिए पर्याप्त मात्रा में इन्टरनेट होना जरुरी है | इसके बाद किसी भी फोन को Reset कर सकते है |

Online Backup Data Your Phone

स्टेप 1

फोन का बैकअप करने के लिए सबसे पहले फोन के Settings > System में जाये | इसके बाद Backup आप्शन में जाकर Account में Gmail Id add करें |

Backup To Google Drive आप्शन को On करें | लास्ट में Back Up Now पर क्लिक करें | कुछ ही मिनट में आपके फोन का बैकअप कम्प्लीट होगा | इसके बाद आसानी से All Factory Reset कर सकेंगे |

Backup To Google Drive
Backup To Google Drive

अलग – अलग फोन में विभिन्न प्रकार के Settings होते है इसीलिए यहाँ पर जितने भी आप्शन है उसे Enable कर लेना चाहिए |

स्टेप 2

फोटो और विडियो का बैकअप लेने के लिए Google Photos App डाउनलोड करना होगा हालाँकि यह लगभग सभी मोबाइल में होतें है |

  1. सबसे पहले Google Photo एप Open करें और Profile के आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. Photo Settings पर जाये |
  3. Backup & Sync पर क्लिक करें |
  4. Back Up & Sync का आप्शन On करना होगा | (अगर पहले से Email Id से Login नहीं होगा तो Login करना पड़ेगा)
Back Up & Sync
Back Up & Sync

इसके बाद फोटो और विडियो Google ड्राइव में Upload हो जायेगा | इसका जरुरत फोन Reset करने के बाद पड़ेगा |

SMS Backup कैसे करें ?

Sms का बैकअप लेने के लिए SMS Backup & Restore App डाउनलोड करें | इस एप के द्वारा आसानी से फोन के सभी Message को बैकअप द्वारा Upload कर सकते है |

SMS Backup & Restore

Factory Reset / Hard Reset / Reset करने का तरीका

हम यहाँ पर Motorola One Power को रिसेट करने वाले है | सबसे पहले फोन के Settings > System > Reset Options पर जाये |

फोन का सभी डाटा Reset करने के लिए Erase All Data (Factory Reset) पर क्लिक करें | कुछ मिनट में आपका डाटा रिसेट हो जायेगा | इसके लिए मोबाइल का बैटरी चार्ज होना चाहिए |

 

पहले का डाटा मोबाइल में Restore कैसे करें ?

पहले का सभी डाटा मोबाइल (Android Reset Settings Only) में रिस्टोर करने के लिए उसी जीमेल Id से Login करना है जिस ईमेल से पहले Login हुआ था | इसके बाद मनुअली फोटो और विडियो फोन में Save कर पायेंगे |

पहले का सभी Sms रिस्टोर करने के लिए SMS Backup & Restore App इनस्टॉल करें और Permission Allow करें | इसके बाद आसानी से सभी Message Restore कर सकते है |

इस पोस्ट में फोन Reset करने के बाद डाटा डिलीट होने से कैसे बचाये ? (How to save data from being deleted after resetting the phone) के बारे में ट्रिक्स बताया गया है | इस तरीका का इस्तेमाल कर आसानी से फोन Reset करने के बाद सभी डाटा Restore कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |

सीएनजी गैस पंप कैसे खोले ? लाखों में कमाई

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post