Airtel 5G सेवा देश के आठ शहरों में शुरू

Last updated on January 4th, 2024 at 02:11 pm

Airtel 5G सेवा देश के आठ शहरों में शुरू हो गयी है. जैसा की आप जानते है 5जी की शुरुआत का न्यूज़ बहुत ही पहले से प्रकाशित हो रही थी. ऐसे में लोगो को Best Network का इन्तेजार रहता है. ताकि वो तेज नेटवर्क के साथ आगे बढ़ सके.

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल शुरू से ही ट्रेंडिंग में चल रहीं है. एयरटेल का कहना है की वो अपने यूजर को बेहतर सर्विस प्रदान करेगा. लेकिन कुछ जगहों पर Jio भी बेहतर नेटवर्क बनाये हुए है जिससे एयरटेल पीछे रह गया है.

Airtel 5G Service Live In india Cities

Airtel 5G सेवा देश के आठ शहरों में शुरू

इसके पहले आपको बता दूं भारतीय एयरटेल के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक अक्टूबर को Airtel 5G सेवा 8 City में लंच करने के लिए सुचना दी थी. सबसे खास बात यह है की 5 जी सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 4 G का प्लान के मुताबिक ही पैसे भुगतान करना होगा.

वहीं बड़े शहरों की बात करें तो आपको बता दूं मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, हैदराबाद, नागपुर और वाराणसी में एयरटेल 5जी (Experience The Superfast 5G Network In India) का सेवा शुरू की गयी.

Airtel 5G Network इस्तेमाल करने के फायदे

आपको पता होगा जब 2G नेटवर्क लंच किया गया था तब मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप से बहुत ही कम वर्क होता था. क्यूंकि 2जी से ऑनलाइन वर्क करना मुस्किल होता था.

इसके बाद एंड्राइड एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के साइज़ में भी बढ़ोतरी होने लगी.

इसके बाद नेटवर्क में बढ़ोतरी करते हुए 3G को लंच किया गया. जिसके आने के बाद लोगो के बिच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. क्यूंकि उस समय के लिए Fast Mobile Network हुआ करता था. लेकिन ऑनलाइन विकास में बढ़ोतरी होते देख टेलिकॉम कंपनियों को 4G सेवा स्थापित करना पड़ा जिसके बाद चाँद मिनटों में सभी काम होने लगे.

मोबाइल और Pc में ज्यादा Havy सॉफ्टवेयर Upgraded होने के वजह से 4जी नेटवर्क पर भारी पड़ने लगा. शोध में पता चला की अगला जनरेशन 5G लंच करना चाहिए. जिससे यूजर को कई गुना स्पीड मिलेगा.

अभी के समय में Airtel 5G लंच होने से यूजर के मोबाइल नेटवर्क लगभग 20 से 30 गुना तेज हो जायेगा. किसी भी Website को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. अगर आप Mobile Wifi का इस्तेमाल कर Pc में इन्टरनेट चलते है तो आपको 5G सेवा जरुर इस्तेमाल करना चाहिए.

तेज नेटवर्क होने की वजह से किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से यूज में ले सकते है. अगर नेटवर्क की समस्या से फॉर्म भरने में दिक्कत होती है तो इन सभी प्रॉब्लम का सलूशन 5G नेटवर्क हो सकता है.

5G Network से होने वाला नुकसान

जैसा की आप जानते है भारत के बड़े शहरों में 5G यानि की पांचवी पीढ़ी का नेटवर्क लंच कर दी गयी है. इस नेटवर्क से जितना फायदे है तो कुछ नुकसान भी है.

आपको पता ही होगा किसी भी चीज के दो पहलु होतें है. लेकिन नुकसान को छुपा दिया जाता है.

शोध के अनुसार पता चला है की रेडियो चुंबकीय तरंगें संभावित रूप से मनुष्य के ह्रदय को प्रभावित कर सकता है.

जीव जितने टावरों और मोबाइल के करीब रहेंगे उतना ही स्वास्थ्य संबंधित नुकसान होने की संभावना बढ़ सकता है.

जीवों के शरीर में कहीं भी कैंसर होने की आशंका संभवित है.

छोटे- छोटे जीवों पर स्वास्थ्य संबंधित प्रभाव हो सकता है.

जीवों के त्वचा और आँखों पर गलत प्रभाव पड़ेगा.

तेज नेटवर्क का इस्तेमाल गलत कार्यों में किया जा सकता है.

इन्हें भी पढ़िए 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Airtel 5G सेवा देश के आठ शहरों में शुरू (Airtel 5G Service Live In 8 Cities ) करने के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में 5 G सेवा शुरू किये गए बड़े शहरों का नाम बताया गया है. जिसको आप रीड आउट कर सकते है.

सबसे मुख्य बात यह है की इस पोस्ट में 5G Network के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है. जिसको हर यूजर को जानना चाहिए. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top