एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? Airport Ground Staff बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं के बारे में जानिए | वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में यह भी बताया गया है की ग्राउंडस्टाफ की सैलरी कितनी होती है?
क्या आप हवाई यात्रा के साथ एयरलाइन्स के क्षेत्रों में Career बनाना चाहते है तो जल्दी से तैयारी में लग जाइये क्यूंकि भारत में कुछ स्टूडेंट इसलिए भी एयरलाइन्स में “एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ” का नौकरी नहीं कर पातें है क्यूंकि उनके पास इस क्षेत्र में नॉलेज नहीं होता है |
असफल व्यक्ति यह तय नहीं कर पातें है की Airport Ground Staff बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? इस जॉब के लिए तैयारी कैसे किया जाता है? आखिर क्या करें की हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करियर बना सकें | इन सभी सवालों के जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम पर सरलता से हिंदी भाषा में उपलब्ध है |
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ क्या है? – What Is Airport Ground Staff In Hindi
अगर आप हवाई यात्रा किये होंगे तो या एअरपोर्ट पर गए होंगे तो जरुर देखें होंगे की यात्रियों के सामान की देखरेख कोई न कोई करता है या एक जगह से दुसरे जगह ले जाने में ग्राउंड स्टॉक के रूप में काम करता है | हवाई अड्डे पर ग्राउंड प्रबंधन से लेकर सुरक्षा और देखरेख का काम एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का ही होता है | आप यह भी समझ सकते है की एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की भर्ती एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए ही करती है | (इसे भी पढ़ें बैंक ऑफ बरौदा (Bank Of Baroda) के अंतर्गत विभिन्न पद 2021 भर्ती)
Airport Ground Staff में उम्मीदवारों की योग्यता |
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा (12वीं) में किसी भी विषय से 45 % अंक या इससे अधिक अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए |
उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए | उम्मीदवारों को एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स भी कम्प्लीट होना चाहिए |
उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अच्छे नॉलेज होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)
सबसे बड़ी बात यह है की उम्मीदवारों की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए | वह व्यक्ति स्मार्ट और बुद्धि का इस्तेमाल करनेवाला हो |
उम्मीदवारों की आयु सीमा
Airport Ground Staff में आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु18 वर्ष से 27 वर्ष तक होना चाहिए किसके बाद आसानी से एप्लीकेशन Submit कर सकता है | कुछ सथितियों में नियमानुसार आयु में छुट दिए जातें है |
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? Airport Ground Staff Kaise Bane In Hindi
इस जॉब में उम्मीदवारों की सबसे प्राथमिकता है योग्यता | अगर आपकी क्वालिफिकेशन कम से कम 12Th है तो ग्राउंड स्टाफ में सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आवेदन करने के योग्य हो सकते है | (इसे भी पढ़ें Gate Exam क्या है? और गेट की परीक्षा देने के के लिए योग्यता)
इसके साथ – साथ उम्मीदवारों को शरीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए | इसके लिए साक्षात्कार से भी गुजरना होता है | इसके अलावा उम्मीदवार को हवाई अड्डे से संबंधित जानकारियां रखना होता है | हर तरह से फिट होने के बाद उम्मीदवारों को चयन कर लिया जाता है |
Ground Staff कोर्स का नाम
सर्टिफिकेट इन ग्राउंड स्टाफ सर्विस – Certificate In Ground Staff Services
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स – Airport Ground Staff Course
डिप्लोमा इन केबिन क्रू एंड ग्राउंड स्टाफ – Diploma In Airport Ground Staff And Cabin Crew
एयरपोर्ट मैनेजमेंट – Airport Management
बीबीए इन एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट – Bba Airport Management
एमबीए इन एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट – Mba In Airport Management
डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट – Diploma In Airport Management
बीबीए इन एविएशन मैनेजमेंट – Aviation Management Bba
कोर्स फीस
ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक भुगतान करना होता है | (इसे भी पढ़े रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते है?)
Ground Staff Colleges In India
जीएमआरए एविएशन अकादमी – जीएमआरएए – Gmr Aviation Academy – Gmraa
स्काईविंग्स अकादमी ऑफ एविएशन एंड टूरिज्म – Skywings Academy Of Aviation And Tourism
हैदराबाद एविएशन एकेडमी – Hyderabad Aviation Academy
सिरस एविएशन अकादमी – Cirrus Aviation Academy
एवलॉन एविएशन एकेडमी – Avalon Aviation Academy
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकादमी – Universal Airhostess Academy
फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस – Frankfinn Institute Of Air Hostess
एवलॉन अकादमी, देहरादून – Avlon Academy, Dehradun
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के नौकरी में कार्य क्या होता है |
ग्राउंड स्टाफ के नौकरी प्राप्त करने के बाद हवाई अड्डे की सभी जिम्मेवारियां स्टाफ पर ही होती है | हवाई अड्डे पर यात्रियों को सुरक्षा देना तथा यात्रियों से अच्छे से बात करना ही इनका काम होता है | यात्री को जब भी कोई परेशानी होती है तो वह इन्ही स्टाफ द्वारा ही मदद लेता है | (इसे भी पढ़ें जानिए समुन्द्र का पानी खारा क्यों होता है?)
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी
Airport Ground Staff की Salary अन्य साधारण नौकरी से अच्छा होता है | ग्राउंड स्टाफ की सैलरी 32,000 रूपये से एक लाख रुपये प्रतिमाह होता है |
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने की तैयारी कैसे करें?
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने की तैयारी करने के लिए लिखने, बोलने और बात करने की समझ होनी चाहिए | आपको हमेशा बोलने और प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए | पोस्ट के लिए योग्यता के साथ हर जनरल नॉलेज को जानना आवश्यक होता है | (इसे भी पढ़ें अंकोल क्या होता? Ankol के फायदे और नुकसान)
Conclusion
इस पोस्ट में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? Airport Ground Staff के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ग्राउंड स्टाफ की योग्यता और सैलरी क्या होती है |
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी की Airport Ground Staff के लिए किस प्रकार से तैयारियां करना होता है |