WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एयरप्लेन मोड (flight mode) क्या है? यूज करने का तरीका |

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

मोबाइल में अनेकों आप्शन दिया गया है जिसके बारे में हम सभी को पता नहीं होता है | इस पोस्ट में एयरप्लेन मोड क्या है? (What Is Airplane Mode In Hindi) और एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कैसे करें इन हिंदी – How To Use Airplane Mode In Android Phone. के बारे में पूर्ण जानकारी जानेंगे |

मोबाइल ऐसा डिवाइस है जिसके अन्दर हर छोटी – छोटी विशेषताएँ (Features) दिया गया है | आपने इतना तो जरुर सुने होगा एयर प्लेन में सफ़र करते समय मोबाइल को बंद करने को कहा जाता है | इस स्थिति में आप फोन को Switch Off ना करके एयरप्लेन मोड में फोन रख सकते है यह आप कुछ देर फोन से शांति चाहते है तो बिना स्विच ऑफ किये flightmode का यूज कर सकते है . तो आइये जानते है एयरप्लेनमोड क्या होता है ?

Airplane Mode In Android Phone hindi
Airplane Mode In Android Phone

क्या है एयरप्लेनमोड? – What Is Airplane Mode

एयरप्लेन मोड (Airplanemode) मोबाइल और लैपटॉप की एक Settings होती है | इस Setting के द्वारा लैपटॉप या मोबाइल फोन का ट्रांसमिशन सिगनल (Transmission Signal) पूरी तरह बंद किया जाता है | अगर आप चाहते है अपने फोन ला लैपटॉप का Wifi, Hotspot, Incoming Call, आउटगोइंग कॉल, मोबाइल डाटा, ब्लूटूथ इत्यादि को एक साथ ऑफ करना तो मात्र एयरप्लेन मोड सेटिंग On कर देना है |

हमारे पास Motorola One Power मोबाइल और Dell Laptop में Airplane Mode का आप्शन दिया है | अगर आपके पास कोई और फोन या लैपटॉप है तो हो सकता है अन्य नामों जैसे – फ्लाइट मोड (Flight Mode), स्टैंडअलोन मोड (Standalone Mode) का आप्शन दिया हो |

मोबाइल में Flight Mode या एयरप्लेन मोड को On कैसे करें ?

किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन में फ्लाइट मोड On करना बहुत आसान है | सबसे पहले मोबाइल के टॉप में Notification Panel में जाकर Hold And Drag To Rearrange Titles के Setting में जाये |

यहाँ पर Airplane Mode का आप्शन दिखाई देगा | इसको On करें | इसके बाद आपके फोन में इन्कोमिंग कॉल और Outgoing Call, ब्लूटूथ आटोमेटिक वर्क करना बंद हो होगा |

Airplane Mode hindi
Airplane Mode hindi

 

लैपटॉप का फ्लाइट मोड ऑफ कैसे करें ?

सबसे पहले लैपटॉप ओपन करें और Wifi आप्शन पर क्लिक करें | यहाँ पर देखेंगे की एयरप्लेन मोड का आप्शन दिखाई देगा | अब आप जरुरत के हिसाब से Enable या Disable कर सकते है |

laptop computer flifgt mode and airplane mode
laptop computer flifgt mode and airplane mode

इस पोस्ट में एयरप्लेन मोड क्या है? (What Is Airplane Mode In Hindi) के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है और यह भी बताया गया है की आप मोबाइल के अलावां लैपटॉप में भी किस प्रकार फ्लाइट मोड को Disable कर पायेंगे |


इसे भी पढ़ें |

घर से कॉकरोच कैसे भगाये ?

Flipkart Plus Zone क्या है ? premium सर्विस का Subscription Free कैसे ले !

सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

डेटिंग एप क्या है ? टॉप पांच डेटिंग एंड्राइड एप |

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top