घर से कॉकरोच कैसे भगाये ?

Last updated on December 10th, 2020 at 03:33 pm

कॉकरोच भगाने के उपाय और मार भगाने के सरल तरीके (cockroach bhagane ke tarike) : घर में गन्दगी या सीलन की वजह से कॉकरोचों का होना आम बात है . परन्तु आप घर से कॉकरोच मरने में असमर्थ है तो “कॉकरोच कैसे भगाये” (Cockroach marne ke upay in Hindi) पूरी पोस्ट पढ़ें |

हमेशा की तरह घर के किचन में कॉकरोच होने का मतलब बिना बीमारी के बीमारी पैदा करने जैसा है | किचन में कॉकरोच होने के वजह से वर्तन , खाना खराब होने के साथ – साथ मनुष्य को कुष्ठ रोग, फ्लैग, खांसी, दस्त, पोलियों, हैजा जैसी बीमारी हो सकती है इसीलिए हर घर को कॉकरोच से मुक्त होना चाहिए |

cockroach bhagane ke tarike
cockroach bhagane ke tarike

घर से कॉकरोच मरने के लिए लोग क्या – क्या न बाजारू उत्पादों का छिडकाव करते है फिर भी कॉकरोच भागने का नाम नहीं लेता है | बाजार में कुछ ऐसे उत्पाद है जिसको इस्तेमाल करने से बच्चो के लिए कई प्रकार के खतरा बना रहता है इसीलिए घर से कॉकरोच मरने के लिए घरेलु तरीका अपनाना चाहिए |

घर से कॉकरोच कैसे भगाये ? How to remove Cockroaches from Home Permanently in Hindi

बेकिंग सोडा का उपयोग

घर से तिलचट्टे भगाने के लिए बेकरी में इस्तेमाल किये जाने वाला बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण एक साथ तैयार करें | मिश्रण बनाने के बाद जहाँ पर भी तिलचट्टे दिखाई (आलमारी, किचन) देते है उस जगह पर बनाये गए मिश्रण को थोडा – थोडा रखें |

इस प्रक्रिया को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करें ऐसा करने तिलचट्टे मिश्रण को खाते ही मर जाते है और आपका घर कॉकरोच से मुक्त होगा |

लौंग की गंध से कॉकरोच भगाये

लौंग की कलियाँ हर घर में होती है | अगर आपके घर में अधिक मात्रा में कॉकरोच मजूद है तो कुलौंग की कुछ कलियाँ कॉकरोच के स्थान पर रखे | कॉकरोच ऐसा जीव है जो लौंग के गंध से दूर भागते है |

पुदीने के तेल

अगर आपके घर के किचन में तिलचट्टे मजूद है तो मात्र दो दिन में छुटकारा प्राप्त कर सकते है | एक कप पानी में 30 बूंद पुदीने का तेल (Cockroach marne ka Liquid) डालकर मिश्रित करें | इसके बाद जहाँ पर तिलचट्टे रहते है उस जगह पर छिडकाव करें . ऐसा करने से कॉकरोच फुर हो सकते है |

बोरिक पाउडर का इस्तेमाल

अगर आपके घर के किचन में अधिक मात्रा में कॉकरोच है तो बोरिक पाउडर का छिडकाव करना चाहिए इससे घर के सारे कॉकरोच मर जायेंगे या दूर होंगे | बिरिक पाउडर (Cockroach marne ki dawa) का इस्तेमाल करने से सावधना भी होना चाहिए की छोटे – छोटे बच्चे को दूर रखें . क्यूंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है |

डिटर्जेंट का इस्तेमाल

डिटर्जेंट पाउडर हर घर में होते है | अगर आपके घर में तिलचट्टे है तो आसानी से दूर भगा सकते है |

सबसे पहले डिटर्जेंट पाउडर या साबुन को एक छोटी बाल्टी में पानी के साथ मिलाये | इसके बाद जहाँ पर भी “कॉकरोच” आते है उस जगह पर (Cockroach marne ki spray in hindi) छिडकाव करें या पोछा लगाये | ऐसा करने से तिलचट्टे कभी नहीं आयेंगे | इस प्रक्रिया को रोज कर सकते है |

तेजपत्ते का इस्तेमाल

तेजपत्ता को इन्सान पर कोई असर नहीं होता क्यूंकि यह इन्सान के लिए उपयोगी है लेकिन इसके तीखी गंध के कारण तिलचट्टे दूर भागते है | जिस जगह पर कॉकरोच अधिक मात्रा में रहते है उस जगह पर तेजपत्ते मसलकर रखें आप देखेंगे की बहुत बड़ी फायदा हो सकता है |

जालीदार जली का प्रयोग

अधिकतर घरों में नाली या खिड़की होती है जिसके माध्यम से कॉकरोच घर में प्रवेश कर सकते है | अगहर आपके किचन से गन्दी पानी पाईप के सहारे पास करता है तो जली के द्वारा ब्लॉक कर सकते है इससे पानी छन कर पास करेगा परन्तु कॉकरोच से छुटकारा हो सकता है |

कॉकरोच भगाने से पहले सावधानियां बरतें | – Take precautions before exhaling cockroaches.

अगर आप तिलचट्टे से छुटकारा पाना चाहते है तो घर की सफाई बहुत जरुरी है | जो इस प्रकार कर सकते है |

  • रात में खाना खाने के बाद वर्तन धोने के बाद ही सोये |
  • बचे हुए खाने को दक्कर सोये |
  • अगर आपके किचन में खुली नाली है तो उसके ऊपर जाली का इस्तेमाल करें |
  • घर के किसी कोने से पानी का रिसाव होता है तो सीमेंट से बंद करें |
  • प्रतिदिन सुबह में घर की सफाई करें |
  • महीने दो महीने पर पूरी तरीके से घर की सफाई करें |
  • सफाई करने के बाद भी आपके घर में तिलचट्टे का जन्म होता है तो ऊपर बताये गए नुस्खे इस्तेमाल करें |

 

इस पोस्ट में कॉकरोच भगाने के तरीके (cockroach bhagane ke tarike) बताया गया है | अगर आप तिलचट्टे से बहुत परेशान है तो ऊपर बताये गए किसी भी एक नुस्खे को try करें | इससे आपका घर कॉकरोच मुक्त होगा |


इसे भी पढ़ें |

Qr code Online कैसे बनाये ?

बिना डाटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ?

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है ?

क्राउड 1 क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई कैसे करें !

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

Scroll to Top