Last updated on December 24th, 2023 at 10:49 am
Ads Exchange Ekyc Kaise Kare: ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो आपको eKYC कम्प्लीट करना पड़ सकता है. जैसा की आपको पता है बैंकिंग से रिलेटेड सभी Service में KYC करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में Ads Exchange Ekyc कम्प्लीट करने का लिंक जारी कर दिया गया है. ताकि आप सेल्फी और आधार वेरिफिकेशन कम्प्लीट करा सके?
आधार वेरिफिकेशन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का FRONT और Back फोटो होना जरुरी है. Ads Exchange eKYC कम्प्लीट करने से पहले websitehindi.com के आर्टिकल को पढ़िए. बेहतर समझने के लिए आप हमारे यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.
Ads Exchange eKYC Kaise Kare
एडीएस एक्सचेंज अकाउंट का ईकेवाईसी करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें.
इसे भी पढ़ें: Shishu Mudra Loan कैसे ले? (Covering Loans Upto Rs. 50,000/-)
स्टेप 1
सबसे पहले Ads Exchange App को ओपन करें.
Login User Id और पासवर्ड दर्ज कर Login करें.
(नोट: आपके Wallet में न्यूनतम 20 रुपये होना चाहिए. यदि आपके वॉलेट में 20 रुपये नहीं है तो आप किसी फ्रेंड्स से Wallet To Wallet ट्रान्सफर कर सकते है. इसके अलावा Deposit पर क्लिक कर ऑनलाइन पैसे वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते है. )
स्टेप 2
AdsExchange के Homepage पर आने के बाद टॉप में 4 लाइन पर क्लिक कर Edit Profile पर क्लिक करें. या Complit Your Kyc (20 Rupees Charge For KYC From Your Topup Wallet)पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें: Cryptocurrency Buy करने के लिए Best 5 App के बारे में जानिए!
स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर Personal Information दिखाई देगा.
यहां पर स्क्रोल डाउन करें. इसके निचे KYC Info का ऑप्शन दिखाई देगा. यहीं से सेल्फी फोटो और Aadhar Card अपलोड करना है.
(1.) Aadhaar Number: इस बॉक्स में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
(2.) Selfie With Aadhaar (Image) एक सेल्फी अपलोड करें.
(3.) Aadhaar Front And Back (Pdf): आधार कार्ड के Front और Back Image अपडेट करें.
(4.) Enter Tpin: बॉक्स में 6 डिजिट का Tpin टाइप कीजिए.
(5.) Update KYC के बटन पर क्लिक करें.
Congratulations: आपका केवाईसी कम्प्लीट हो गया है.
इसे भी पढ़ें: स्केटिंग चलाना कैसे सीखें? (Skating Chalana Kaise Sikhe)
Ekyc करने के फायदे
- Ads Exchange Ekyc करने के अनेकों फायदे इस प्रकार है.
- पैसे को बैंक में आसानी से Withdrawal कर सकते है.
- Ads देखने के लिए eKYC करना ही होगा.
- अकाउंट में सभी काम सही से करने के लिए केवाईसी अनिवार्य है.
निष्कर्ष
इस लेख में एड्स एक्सचेंज आधार केवाईसी कैसे करे? (Ads Exchange eKYC Kaise Kare) और Ekyc करने के फायदे भी बताया गया है. अगर आप हमेशा के लिए सभी Features का लाभ लेना चाहते है तो केवाईसी कम्प्लीट करना ही होगा.
अगर आप Ads Exchange ज्वाइन करना चाहते है तो Whatsapp Number 9470837870 पर कांटेक्ट करें. आप हमारे Website Hindi चैनल को Subscribe भी कर सकते है.