Add Missing Place On Google Map

Last updated on January 6th, 2024 at 01:02 pm

Add Missing Place On Google Map : किसी भी मिसिंग जगहों को Google Map से जोड़ने के लिये गूगल मैप्स एप्लीकेशन की जरुरत होती है. लैंडमार्क को Map से लिंक करने का मतलब यह है की आपका प्लेस गूगल से लिंक हो जायेगा.

ऐसे में जब भी कोई आपके place (Add Missing Place) पर विजिट करता है तो आपके एड्रेस देखकर ही वह समझ जाता है की आपका पैलेस किस एरिया में स्थित है. ऐसे में आपके स्थल पर विजिट करने में परेशानी नहीं होगी. इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने शॉप, एरिया, मॉल को इन्टरनेट पर पब्लिश कर सकते है.

किसी भी मिसिंग Shop को Google Map से Add करना बिलकुल फ्री है. इसके लिए एंड्राइड गूगल मैप ऐप का मदद लेना होगा. आइये जानते है गूगल मैप में लोकेशन ऐड कैसे करें (Google Map Me Location Add Kaise Kare)

Add Missing Place On Google MapAdd Missing Place On Google Map

गूगल मैप में लोकेशन ऐड कैसे करें (Add Missing Place On Google Map In Hindi)

गूगल में लोकेशन ऐड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें.

स्टेप 1

सबसे पहले Google Map App ओपन करें.

ऐप ओपन करने के बाद Map Type के आइकॉन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

यहां पर एक पॉपअप पेज ओपन होगा. इस पेज पर Satellite आइकॉन को सिलेक्ट करें.

ज्यादा समझने के लिए Youtube विडियो देख सकते है.

स्टेप 3

यहां पर आपको उस लोकेशन को सिलेक्ट करना है जिस लोकेशन को Add Missing Place में Add करना चाहते है.

जिस जगह को Map में ऐड करना चाहते है उस जगह पर दबाकर रखिए.

स्टेप 4

यहां पर सबसे निचे एक पेज ओपन होगा. इस पेज को Scroll Up करें.

स्टेप 5

इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा. प्लेस को गूगल मैप में ऐड करने के लिए Add A Missing Place पर क्लिक करें.

स्टेप 6

इस पेज पर जरुरी इनफार्मेशन दर्ज करना होगा.

जैसे :-

  • Place Name (Required)
  • Category (Required)
  • Add More Details

सभी जरुरी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आप देखेंगे की आपका रिक्वेस्ट Submit हो गया है. गूगल मैप टीम द्वारा रिव्यु करने के बाद आपका प्लेस Published हो जाता है.

इन्हें भी पढ़िए 

Add Missing Place को ऐड करने के फायदे

गूगल मैप पर शॉप, मॉल, एरिया ऐड करने के अनेको फायदे है.

  • यदि आप शॉप को Map से लिंक करते है तो आपका एड्रेस ढूंढने में ग्राहक को दिक्कत नहीं होगी.
  • मिसिंग प्लेस को गूगल Map पर ऐड कर सकते है.
  • Google Map से शॉप को जोड़ने पर इनकम का जरिया बन जाता है.
  • आपके शॉप, मॉल को लोग जानने व पहचानने लगते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में गूगल मैप में लोकेशन ऐड कैसे करें (Add Missing Place On Google Map) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन प्लेस का लोकेशन ऐड करने के फायदे क्या है.

यदि आप डिटेल्स में समझना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए Youtube विडियो को देखिए. इस पोस्ट में यह बताया गया है की Map में लोकेशन ऐड कैसे करें. इसके अलावा आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top