Facebook Account Delete कैसे करें?

Last updated on December 17th, 2023 at 12:07 pm

Facebook Account Delete कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए इस लेख को पढ़िए , क्यूंकि इस पोस्ट में फेसबुक पेज डिलीट करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ | Fb Account में मल्टीप्ल पेज क्रिएट करने व डिलीट करने का ऑप्शन मौजूद रहता है |

कभी – कभी हम आवश्यकता से अधिक Fb Page बना लेते है और फालतू होने की वजह से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की आवश्यकता होती है | अगर आप सही में फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

Facebook Account Delete
Facebook Account Delete

Facebook Account Delete कैसे करें?

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले Facebook App ओपन करें |

फेसबुक एप ओपन करने के बाद टॉप में तीन पड़ी लाइन पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर Settings & Privacy पर क्लिक करें |

Settings पर क्लिक करें |

स्टेप 2

इस पेज पर अलग सा ऑप्शन दिखाई देगा | Page Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

यहाँ पर इस पेज को स्क्रॉल डाउन करने के बाद Access And Control के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 4

डिलीट या डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivation And Deletion के निचे Temporarilly Deactivation Or Permanently Delete Your Page के सामने > के निशान पर क्लिक करें |

स्टेप 5

इस पेज पर दो आप्शन दिखाई दे रही है | यदि आप पेज को कुछ टाइम के लिए रिमूव करना चाहते है तो Deactivate Page पर क्लिक करें | वहीं हमेशा के लिए फेसबुक पेज डिलीट करने के लिए Delete Page पर क्लिक करें |

स्टेप 6

इस पेज पर पेज डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करें | इसमें से किसी भी रीजन को सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

यहां पर डेटा डाउनलोड करने की बात कही गयी है . आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |

स्टेप 8

यहां पर Facebook प्रोफाइल पासवर्ड की जरुरत है | बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें |

इसके आगे भी Continue करें |

स्टेप 9

इस पेज पर डिलीट किए गए टर्म्स बताये गए है . यहां पर कहा जा रहा है की 30 दिन के अंदर पेज को रिकवर किया जा सकता है | आगे बढ़ने के लिए Delete Page पर क्लिक करें |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Facebook Page Delete कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो जरुर देखें व सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करें |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

Youtube Video For Fb Page Delate

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top