WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare / नीट फॉर्म भरिए?

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:50 am

NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare: इस लेख में नीट एडमिशन फॉर्म भरने से संबंधित जानकारियां शेयर कर रहा हूँ ताकि भारत के छात्र छात्राएं होने वाली Entrance Exam में भाग ले सके.

जैसा की आपको पता है लाखों युवा को NEET UG Registration 2023 का इंतिजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. अगर आप मेडिकल के क्षेत्रों में पंजीकरण कराना चाहते है तो NEET 2023 का फॉर्म अवश्य भरें.

नेशनल एलिगिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility Cum Entrance Test 2023) द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित किये जाने के बाद छात्र- छात्रों के मन में फॉर्म भरने से संबंधित सवाल पैदा हो रहें है. अगर आप मेडिकल करना चाहते है तो ऑफिसियल साईट neet nta nic in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

neet-ug-registration-form-kaise-bhare

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates Of NEET UG Registration)

नीट यूजी 2023 फॉर्म भरने की शुरू तिथि
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
Neet Ug Registration के Exam की तिथि7 मई 2023

इसे भी पढ़ें: Paytm Personal Loan 3 Lakh डायरेक्ट बैंक अकाउंट में कैसे ले?

NTA NEET 2023 Details

परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट)
आयोजक का नामNational Testing Agency (NTA)
न्यूनतम योग्यता10+2 भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान
आवेदन करने वाले के न्यूनतम आयु17 वर्ष
ऑफिसियल अधिकारिक वेबसाइटNeet.Nta.Nic.In

इसे भी पढ़ें: Parvarish Yojana Bihar Eligibility 2023 Apply – परवरिश योजना

NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको बता दूँ की NEET EXAM DATE को घोषित करते हुए 7 मई 2023 को रखी गयी है. अगर आप पात्रता परीक्षा के लिए पात्र है तो स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरें.

स्टेप 1

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.

स्टेप 2

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद NEET UG Registration 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3

यहां पर पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए मांगी गयी सभी कॉलम को भरें.

स्टेप 4

आवेदन भरते समय योग्यता के बारे में डिटेल्स भरना होगा. यहां पर आप अपने पढाई के अनुसार सभी डिटेल्स भर सकते है.

स्टेप 5

अगले स्टेप में सभी Document Upload करने के लिए कहा जाता है. अगर आप करेक्शन से बचना चाहते है तो सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड जरुर करें.

स्टेप 6

हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें.

स्टेप 7

आवेदन शुल्क भुगतान करें. आवेदन भरते समय मल्टीप्ल मेथड सेलेक्ट करें. इसके बाद फॉर्म Submit करें.

स्टेप 8

आपके सामने फॉर्म का Preview दिखाई देगा जिसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाले. इस तरह से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

इसे भी पढ़ें: Forsage Kya Hai In Hindi: फोर्सेज से लाखों रुपये कमाई कैसे करे?

Neet Ug Registration Documents

नीट के फॉर्म भरने से पहले आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स और कागजात तैयार कर लेना चाहिए. यहां पर कुछ कागजात के बारे में बता रहा हूं जो इस प्रकार है.

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 10 Kb से 200 Kb
  • पोस्टकार्ड साइज़ का फोटो 10 Kb से 200 Kb
  • बाये हाथ के थंब का निशान 10 Kb से 200 Kb
  • हस्ताक्षर 30 Kb Jpg
  • कक्षा 10th मार्कशीट अधिकतम 200kb
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • आइडेंटिटी कार्ड
  • विक्लांग होने का प्रमाण पत्र

निष्कर्ष

इस लेख में नीट यूजी रजिस्ट्रेशन (NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare) फॉर्म कैसे भरे के बारे में जानकारी शेयर किया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की नीट 2023 का परीक्षा 7 मई को रखी गयी है.

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो यूटूब विडियो देखिए व Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें. अगर आपको फॉर्म से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top