-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमHealthपीडियाश्योर को यूज कैसे करे? (Pediasure Used In Hindi)

पीडियाश्योर को यूज कैसे करे? (Pediasure Used In Hindi)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pediasure Used In Hindi: पीडियाश्योर को किस उम्र में लेना आवश्यक है, इनके दुष्प्रभाव , फायदे जानने के लिए Website Hindi.Com के आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस लेख में सबसे अच्छा संतुलित आहार के बारे में बताया गया है.

बच्चे को आवश्यक पोषक की आवश्यकता हमेशा से रहा है. ऐसे में संतुलित आहार लेकर आप अपने बच्चे को पीडियाश्योर (Pediasure Used ) दे सकते है. पीडियाश्योर आपके बच्चे के लिए स्वादिष्ट पेय है. इस पोषक तत्व भरे पीडियाश्योर में अलग – अलग प्रकार के 37 पोषक तत्व पाए जाते है.

सबसे मुख्य बात यह है की बच्चे की इम्युनिटी बढ़ने में Pediasure सबसे ज्यादा मदद करता है. पीडियाश्योर में कॉपर, विटामिन ए, विटामिन बी 12, आयरन, फोलिक एसिड, जिंक और आयोडीन जैसी चीजे शामिल है.

Pediasure Used In Hindi

पीडियाश्योर को यूज कैसे करे? (Pediasure Used In Hindi)

Pediasure Powder को यूज करना बहुत ही असान है. अलग -अलग बच्चों को उनके बढती उम्र के अनुसार शरीरिक वृद्धि करने के लिए खुराक अलग – अलग हो सकता है. अगर आपके बच्चे 7 वर्ष के आसपास है तो उन्हें 150ml गाय के दूध में 2  Scoops पीडियाश्योर पाउडर  घोलकर बच्चे को पिलायें.

वहीं आपके बच्चे छोटे है तो गाय के दूध में Pediasure Powder की मात्रा कम करें. इसके अलावा ज्यादा समझने के लिए नजदीकी डॉक्टर का परामर्श लेना न भूले. किसी भी मेडिसिन से रिलेटेड प्रोडक्ट को यूज में लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें.

Pediasure Used : पीडियाश्योर पाउडर काम कैसे करता है?

बच्चों के इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के साथ शरीरिक और मानसिक विकास बढ़ाने में पीडियाश्योर पाउडर मदद करता है. अगर आपके बच्चे के शारीर में पोषक तत्वों की कमी है तो इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Pediasure Powder को यूज में लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: फिस्टुला के घरेलू उपचार और 7 चौंकाने वाले तथ्य | भगंदर ठीक कैसे करें?

Pediasure Used के साइड इफ़ेक्ट क्या है?

किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से कुछ फायदे होते है तो थोडा बहुत दुष्प्रभाव भी देखना पड़ता है.

दुष्प्रभाव की स्थिति में बच्चे को पेट में दर्द, मतली और थकान जैसी समस्याए हो सकती है.

पीडियाश्योर के दुष्प्रभाव से बचने का तरीका

यदि आप किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो Pediasure Powder का इस्तेमाल करने से बचे.

इस तरह के सप्लीमेंट या Nutrients का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले.

किसी भी स्थिति में अल्कोहन का सेवन न करें.

जो बच्चे स्तनपान करते है उनको इस तरह के पाउडर देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले.

इसे भी पढ़ें: लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल (Lignocaine Hydrochloride Gel) बवासीर में 100% राहत देगा |

पीडियाश्योर पाउडर कहां से खरीदें?

पीडियाश्योर को खरीदने के लिए नजदीकी मेडिकल (शॉप) में जाये. अगर किसी मेडिकल में उपलब्ध नहीं है तो आप ऑनलाइन Shopping साईट Amazon.In से Buy कर सकते है.

buy

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में पीडियाश्योर को यूज करने का तरीका (Pediasure Used In Hindi) बताया हूँ ताकि आपको समझने में दिक्कत न हो. अगर आप Pedia Sure प्रोडक्ट Buy करना चाहते है तो Amazon के साईट पर जाये.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US