Last updated on December 29th, 2023 at 01:22 pm
Lic Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 FORM Kaise Bhare: भारत भर के 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत Golden Jubilee Scholarship दिए जा रहें है.
यदि आप लड़की है तो आप प्रतिवर्ष सिलेक्ट किये गए Regular Scholar को 20,000 रुपये व Special Girl Child को 10,000 रुपये दिए जायेंगे. वहीं स्कालरशिप लेने की बात करें तो Ifsc कोड के साथ बैंक डिटेल्स सबमिट करने होंगे.
LIC Golden Jubilee Scholarship 2022-23
स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म Apply करना होगा. ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक का पर्सनल डिटेल्स होना जरुरी है.
योजना जा नाम | गोल्डन जुबिली स्कालरशिप |
आवेदन करने के माध्यम | ऑनलाइन |
किस राज्य के निवासी को आवेदन करना चाहिए | पुरे भारत के छात्रा आवेदन कर सकते है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 18 दिसम्बर 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक कीजिए |
एलआईसी स्कालरशिप स्कीम क्या है? (LIC Scholarship Yojana 2022 In Hindi)
LIC की ओए से यह एक योजना है जिसके अंतर्गत एलआईसी कंपनी द्वारा छात्रों को 10000 रुपये व 20000 रुपये दिए जाये की बात कही गयी है. इस योजना के अंतर्गत यह भी योग्यता लाया गया है की 10th, 12th कम्प्लीट करने वाले छात्रों को स्कालरशिप का लाभ दिए जायेंगे.
एल.आई.सी द्वारा दिए जाने वाले रकम देने का यह वजह यह भी है की छात्रों का आर्थिक स्थिति मजबूत हो ताकि वे उच्च शिक्षा हासिल पाए.
Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 Documents
भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को दिखाना पड़ सकता है.
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
10वीं एयर 12वीं के मार्कशीट
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
एलआईसी में आवेदन करने के लिए योग्यता
आवेदक को भारत के स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदन करने वाले छात्रों को वार्षिक आय 2.5 लाख होना चाहिए.
एलआईसी द्वारा दिए गए योजना का लाभ उन्ही छात्रों को मिलेगा जो आगे का पढाई जारी रखेंगे.
स्कालरशिप किसको-किसको मिलेगा.
Selected Regular Scholar | 20000 रुपये |
Selected Special Girl Child | 10000 रुपये |
How Can I Apply For LIC 2022 Scholarship?
LIC 2022 Scholarship में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1
सबसे पहले Licindia के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. यानि की आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.
GO TO APPLY LIC GOLDEN JUBLIEE SCHOLOARSHIP
स्टेप 2
आपके Screen पर एक फॉर्म दिखाई देगा.
इस फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ – साथ पढाई के संबंधित जानकारी भरना होगा.
स्कालरशिप का पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स भी सबमिट करने होंगे.
सभी बॉक्स को सही – सही सिलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में एल.आई.सी गोल्डेन जुबिली स्कालरशिप (LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 FORM Kaise Bhare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ. इस पोस्ट में फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस भी बताया हूँ की ऑनलाइन स्कालरशिप के लिए फॉर्म कैसे भरेंगे.
यदि आप 10वीं और 12वीं पास कर चुके है तो यूटूब विडियो को देखकर ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है. फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को Verify किया जाता है. वेरिफिकेशन के बाद आपके मेल पर सुचना प्राप्त होती है. अधिक जानकारी जानने के लिए Website Hindi के यूटूब चैनल को Subscribe कीजिए.
इसे भी पढ़ें
- Future Generali Policy Surrender: फ्यूचर जेनराली पालिसी सरेंडर (बंद) कैसे करें?
- Public Examination Result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ?
- Kvs Recruitment (2022-23) फॉर्म कैसे भरे?
- बैंक कर्मचारी की शिकायत कहां करें?
- Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye: एड्स एक्सचेंज से पैसे कैसे कमाए
Your Query
1- LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme
2- How can I apply for LIC 2022 scholarship?
3- What is the last date of LIC Golden Jubilee scholarship?
4- What is Golden Jubilee scholarship?
5- Is there any scholarship from LIC?