WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post Matric Scholarship Renewal 2022-23 Kaise Kare

Last updated on December 29th, 2023 at 01:24 pm

Post Matric Scholarship Renewal 2022-23: बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप रिन्यूअल करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस लेख को पढ़कर यह समझ जाओगे की 10th, 11th या 12thमें Biharpost Matric Form Renewal का फॉर्म कैसे भरना चाहिए.

बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार स्कॉलरशिप का Fresh Application फॉर्म  भरने का लिंक ओपन कर दिया गया है. वहीं पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप को Renual करने का लिंक ओपन है पर “सत्र 2021-22” के अलावा 2022-23 का सत्र अपडेट नहीं हुई है.

यदि आप “Bihar Post Matric Scholarship Renewal” करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही साईट पर है. इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं. जिसको देखने के बाद Form Fillup Process को देख सकते है.

post matric scholarship renewal

Post Matric Scholarship Renewal 2022-23

पोस्ट मेट्रिक का फॉर्म रेनुअल करने के लिए यह ध्यान देना आवश्यक है की जिस वर्ष का फॉर्म भरना चाहते है उस सत्र का ऑप्शन दिखाई देना जरुरी है. मान लीजिए आपने 2021 में रजिस्ट्रेशन किया था उस समय 2021-22 सत्र सिलेक्ट किये होंगे.

वहीं दुसरे वर्ष रिन्यूअल करने के लिए 2022-23 का ऑप्शन दिखाई देना चाहिए. यदि जरुरी सत्र दिखाई नही दे रहा है तो तबतक इन्तेजार करें जबतक उस वर्ष का ऑप्शन Enable न हो जाये.

यहां पर स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ. ताकि आपको समझ में आ जाये.

स्टेप 1

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (official website) http://www.pmsonline.bih.nic.in/ पर जाये. वेबसाइट पर जाने के बाद Category का चुनाव करें.

SC & ST Students Click Here To Apply Post Matric ScholarshipBC & EBC Students Click Here To Apply Post Matric Scholarship

यदि आप डायरेक्ट Login करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर जाये.

Go To Login

स्टेप 2

Login पेज पर जाने के बाद User Id, Password और Captcha दर्ज कर लॉग इन कीजिए.

इस पेज पर अनेको ऑप्शन दिखाई देगा.

आगे बढ़ने Apply For Scholarship पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को सही- सही भरना होगा.

रिन्यूअल करने के लिए Apply For के सामने Renewal पर टिक कीजिए.

इसके बाद बारी-बारी से सभी कलम को कम्प्लीट करने के बाद आवेदन को सबमिट करना होगा.

Institution And Course Details :

कॉलेज का नाम और कोर्स डिटेल्स सेलेक्ट करना होगा. यहां पर इन सभी को Filled कीजिए.

  • Apply For:
  • Status:
  • Academic Year:
  • State:
  • District:
  • Institution Name:
  • Course Name:

Information Provided By Institution

  • Course Equlvalent To:
  • Name Of Board / University:
  • Institution Address:

Information To Entry By Student

  • Student Registration Admission Number:
  • Enrollment No.:
  • Enrollment Year:
  • Course Session:
  • Select Present Year:
  • Course Section:
  • Mode Of Study:
  • Collage Compulsory Fee (Yearly) (Note:- Non Refundable Fee):
  • Course Fee In Govt (Yearly) (Note:- Non Refundable Fee):
  • Stay In Institution Hostel:
  • Qualified Last Year Exam As Per Exam Norms (Credit System):

Save: सबकुछ भरने के बाद Save बटन पर क्लिक कीजिए.

इस तरह से आप पोस्ट मेट्रिक फॉर्म को रिन्यूअल कर सकते है.

स्टेप 4

इसके अलावा एप्लीकेशन डिटेल्स को अपलोड करने की कोशिश करना चाहिए.

उदाहरण के लिए :

  • Update Personal & Bank Details
  • Edit Scholarship Details
  • Upload Documents
  • Application Status And Print
  • Finalize Application

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में Post Matric Scholarship Renewal 2022-23 के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप रिन्यूअल करने का सही प्रक्रिया क्या है?इससे यह भी बता चल गया होगा की रिन्यूअल फॉर्म भरते समय किस प्रकार के परेशानियों से बचना चाहिए.

यदि आप पिछले वर्ष फॉर्म भर चुके है तो 2022-23 सत्र का फॉर्म जरुर भरिए. यदि आप डिटेल्स में समझना चाहते है तो यूटूब विडियो देखें. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- Post Matric Scholarship Renewal
2- National Scholarship Portal
3- Post Matric Scholarship – Pmsonline Bih Nic In
4- Application form for renewal of post matric scholarship
5- What is the last date of NSP Renewal 2022-23?
6- How do I renew my NSP scholarship 2022-23?
7- What is renewal and fresh scholarship?
8- What is the last date of Bihar scholarship 2022?

Scroll to Top