Last updated on December 29th, 2023 at 01:25 pm
Bihar Free Laptop Yojna 2023: यदि आप 6th से 12th तक के स्टूडेंट है तो Srinivas Ramanujan Talent Search Test In Mathematics 2022 का फॉर्म Online Apply कर सकते है. #websitehindi
जैसा की आपको पता है उत्तर प्रदेश (Up) द्वारा छात्र-छात्रों को Free Laptop दिया गया था. जिसके बाद बिहार सरकार द्वारा Bihar Free Laptop Yojna का वेबसाइट का निर्माण किया गया.
बिहार के निवासी और बिहार के छात्रों को Department Of Science And Technology व Bihar Council For Science And Technology में आवेदन करने का मौका मिलेगा.
Bihar Free Laptop Yojna 2023 फॉर्म कैसे भरें?
बिहार के छात्रों को फॉर्म भरने के लिए सुनहरा मौका है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2022 है.
स्टेप 1
सबसे पहले निचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक कर आवेदन कम्प्लीट करें.
स्टेप 2
आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को बारीकी से सही – सही भरिए.
- Choose Class: यहां पर क्लास को सिलेक्ट कीजिए, जिस कक्षा में आप पढाई करते है.
- Applicant’s Name: आवेदक का पूरा नाम टाइप कीजिए.
- Mother’s Name: माता का नाम दर्ज कीजिए.
- Father’s Name: पिता जी का नाम दर्ज कीजिए.
- Date Of Birth: जन्म तिथि कलेंडर के माध्यम से सिलेक्ट कीजिए.
- Gender: लिंग सिलेक्ट कीजिए.
- Mobile Number: मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए.
- Email: ईमेल आईडी टाइप कीजिए.
- Send OTP to verify the email ID: इस बटन पर क्लिक करके email id verify कीजिए.
- Nationality: इंडियन सिलेक्ट कीजिए.
- Correspondance Address: अस्थाई पता दर्ज करें.
- Pincode: पिन कोड टाइप कीजिए.
- Name of School(With Address): जिस विद्यालय / कॉलेज में पढ़ते है उस स्कूल का नाम दर्ज कीजिए.
- Availability of Mobile/Laptop/Tablet: यदि आपके पास मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट मौजूद है तो yes सिलेक्ट कीजिए वरना no ही रहने दे.
- State: राज्य का नाम सिलेक्ट कीजिए.
- District: जिला का नाम सिलेक्ट कीजिए.
- Block: प्रखंड का नाम सेलेक्ट करें.
- Upload Photograph: यहां पर पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड कीजिए.
- Upload Signature: यहां पर हस्ताक्षर अपलोड कीजिए.
- Declaration: दिए गए डिक्लेरेशन को टिक कीजिए.
- register: रजिस्टर बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर फॉर्म Submit होने का प्रीव्यू दिखाई देगा. कहने का मतलब यह है की इस Screen पर Registration Number प्राप्त होगा.
Date Of Admit Card Free Laptop Yojana In Bihar
बिहार के फ्री लैपटॉप योजना में फॉर्म भर चुके है तो आपको बता दूं. भरे गए आवेदन का एडमिट कार्ड National Mathematics Day 2022 व Srinivas Ramanujan Talent Search Test In Mathematics 2022 के तहत 08 दिसम्बर 2022 को निकलेगा.
Results Of Free Laptop Yona In Bihar
परीक्षा देने के बाद छात्रो का रिजल्ट 10 दिसम्बर 2022 से 11 दिसम्बर 2022 तक देखा जा सकता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Bihar Free Laptop Yojna 2023 के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की लैपटॉप और मोबाइल Free योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल लिंक से ऑनलाइन आवेदन भर सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.
इसे भी पढ़ें
- लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)
- Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
- NCTE Courses In Hindi (एनसीटीई के बारे में फुल जानकारी)
- India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale: एटीएम से पैसा कैसे निकाले?
- शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?
Your Query
1- Bihar Free Laptop Yojna
2- bihar free laptop yojana online registration
3- bihar free laptop yojana online form 2022
4- mnssby
5- chatravriti form online 2022
6- bihar free laptop yojana online registration
7- bihar free laptop yojana online form 2022