Last updated on July 5th, 2024 at 08:01 am
Post Office Rd Account Deposit Amount By IPPB Mobile Banking: आज के लेख में Post Office RD Deposit Online कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं.
जैसा की आपको पता है Rd (Recurring Deposit) बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में बहुत ही तेजी से हो रही है. पोस्ट ऑफिस में Rd Account Open करने के दो माध्यम है.
कहने का मतलब यह है की आप ऑफलाइन (पोस्ट ऑफिस ब्रांच ) से या ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग (फोन बैंकिंग) से रेकरिंग डिपाजिट कर सकते है. इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे Rd Account में जमा करने की बात की गयी है.
Post Office Rd Account Deposit Amount:रेकरिंग एकाउंट्स में पैसे जमा कैसे करें
रेकरिंग अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए दो मेथड के बारे में बता रहा हूँ. इस मेथड के माध्यम से Rd Account में पैसे जमा किया जा सकता है.
- Post Office Recurring Deposit Scheme को Open कैसे करें?
- Post Office Interest Rate In India : इंडिया पोस्ट ऑफिस मकटरेस्ट रेट
मेथड – 1 (Deposit By Ippb App)
यहां पर पैसे जमा करने के लिए मोबाइल ऐप का सहारा ले रहा हूं. इस ऐप में Login करने के लिए आपके पास User Id और पासवर्ड होना चाहिए. इसके अलावा Mpin का इस्तेमाल कर Login कर सकते है.
स्टेप 1
सबसे पहले Google Play Store से Ippb App डाउनलोड कर इनस्टॉल कीजिए.
यूजर आईडी या Mpin से Login कीजिए.
स्टेप 2
Ippb Mobile Banking ऐप में Login करने के बाद Homepage दिखाई दे रहे Post Office Services के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3
इस पेज पर अनेकों Service दिखाई दे रहें है.
Recurring Deposit के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4
रेकरिंग डिपाजिट करने के लिए कुछ डिटेल्स भरना होगा.
- RD Account Number: आर डी अकाउंट का अकाउंट नंबर दर्ज कीजिए.
- DOP Customer ID: यहां पर कस्टमर नंबर टाइप कीजिए. आपके पास कस्टमर नंबर नहीं है तो आप Cif नंबर टाइप कर सकते है.
- Installment Amount: अमाउंट टाइप कीजिए , जितना आप Deposit करना चाहते है.
- Number Of Installments: जिस नंबर पर Amount जमा कर रहे है उस नंबर को टाइप कीजिए. यहां पर 1 टाइप कीजिए.
- Continue: कंटिन्यू बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 5
इस पेज पर वह Amount दिखाई देगा जितना आप जमा करना चाहते है. आगे बढ़ने के लिए Pay बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 6
आपके Screen पर Amount दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Confirm पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 7
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में Otp टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए.
इसके बाद आपके Screen पर Payment Successful का Message दिखाई देगा. कहने का मतलब यह है की Post Office Rd Account में पैसे जमा हो गए है.
मेथड 2 (Post Office Branch)
पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन माध्यम से पैसे जमा करना आसान है.
Recurring Deposit करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाये. हो सके तो उसी ब्रांच में जाये जहां पर आपका अकाउंट पहले से लिंक है.
आप अपने अकाउंट का डिटेल्स लेकर पोस्ट ऑफिस में जाये और काउंटर पर पैसे जमा करें.
यदि आप खुद से पैसे जमा नहीं करना चाहते है तो किसी एजेंट द्वारा रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट में पैसे जमा करा सकते है.
Recurring Account के फायदे
Rd अकाउंट ओपन करने के बाद ग्राहक को फायदे ही फायदे है.
अगर आप Rd Account ओपन कराते है तो आपके भविष्य के लिए एक बचत रकम इकठ्ठा होगा.
आप भविष्य के लिए अच्छा पैसे बचत के रूप में रख सकते है.
Recurring Account में इंटरेस्ट मिलने के वजह से अधिक मुनाफा हो जाता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में रेकरिंग एकाउंट्स में पैसे जमा करने के बारे में पूरा प्रोसेस बताया हूँ. (Post Office Rd Account Deposit Amount By IPPB Mobile Banking) इस पोस्ट में यह भी बतया हूँ की ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन ब्रांच से Rd खाते में पैसे जमा किया जा सकता है.
अगर आप Rd Accounts में पैसे जमा करते है तो आपको सबसे पहले Youtube Video देखना होगा. विडियो में पूरा प्रोसेस बताया हूँ. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.