Last updated on December 31st, 2023 at 05:13 pm
Apple iPhone 12 5G Review In Hindi: अगर आप एंड्राइड फोन को छोड़कर यूनिक फ़ोन की ओर जा सकते है. इस आर्टिकल में एप्पल के आईफोन के बारे में बता रहा हूं. सबसे मुख्य बात यह है की इस समय Apple iPhone 12 पर 27 % का डिस्काउंट मिल रहा है.
जैसा की आप जानते है आज के युवा नए- नए features वाला फ़ोन इस्तेमाल करना पसंद करते है. वैसे में एंड्राइड फ़ोन को सभी यूज करते है. लेकिन इस पोस्ट में apple के iphone का बात करने वाला हूं.
आज के दिन आर्टिकल लिखते समय Apple iPhone 12 5G का कीमत 51,990 रुपये में amazon.in पर उपलब्ध है. यदि आप सबके सामने ˈस्टाडम् (stardom) दिखाना चाहते है तो apple के iphone 12 को buy कर सकते है.
Apple iPhone 12 5G Review In Hindi
इस पोस्ट में appleiphone के बारे में डिटेल्स बताया हूं जिसको पढ़कर आप iphone 12 आसानी से buy कर सकते है.
इस iphone में 6.1-inch (15.5 cm diagonal) डिस्प्ले लगी हुई है. सबसे मुख्य बात यह है की Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording सिस्टम लगी हुई है. यानि की आप नाईट मोड में कैमरा का यूज कर पायेंगे.
सबसे मुख्य फायदा यह है की 4G LTE के साथ 5G का इस्तेमाल करने का features मिल जाता है. इससे फायदा यह होगा की आप हाई quality का तेजी से video upload कर सकते है. इसके लावा low लाइट में अच्छे पिक्चर लेने का ऑप्शन मिल जाता है.
टेक्निकल iphone डिटेल्स
ब्रांड का नाम | apple |
मॉडल नंबर | iPhone 12 128GB Blue |
ऑपरेटिंग सिस्टम | iOS 14 |
सेलुलर टेक्नोलॉजी | 5G |
मेमोरी स्टोरेज | 128 GB |
डिस्प्ले | 6.1 इंच |
नाईट मोड | नाईट मोड ऑन एवेरी कैमरा |
विडियो प्ले करने के टाइम | 15 घंटे विडियो प्ले टाइम |
apple म्यूजिक | 75 मिलियन विज्ञापन फ्री गाने |
मैन्युफैक्चरर | Apple Inc. or Apple India Private Limited |
वजन | 320 ग्राम |
जेनेरिक का नाम | iphone 12 |
इन्हें भी पढ़ें
- Amazon से Damage Product प्राप्त होने पर क्या करें.
- Dell G15 5521 Gaming Laptop इस वर्ष का धमाकेदार लैपटॉप
- यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |
- How to Fast Windows 10 Laptop/ Computer लैपटॉप का स्पीड बढ़ाने का तरीका
Apple iPhone 12 5G कहां से खरीदें!
Apple का iphone खरीदना बहुत ही आसान है. अगर आप बढियां iphone को सस्ते में buy करना चाहते है तो दीपावली और छठ के समय अच्छे ऑफर के साथ ऑनलाइन buy कर सकते है.
अगर आप इस फ़ोन को buy करना चाहते है तो निचे दिए गए यूआरएल पर जायें.
Apple iPhone 12 5G | BUY NOW |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में एप्पल आई फ़ोन (Apple Iphone 12 5G Review In Hindi) के बारे में बताया गया है. यदि आप ऑफर के साथ ऑनलाइन स्मार्टफोन को Buy करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए Amazon.In के लिंक पर जाये.
इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Apple Iphone 12 को कहां से खरीदना चाहिए. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से फोन को Buy करना चाहते है तो Amazon लिंक पर जाये. विडियो के माध्यम से समझने के लिए Website Hindi का यूटूब चैनल को Subscribe कीजिए.