-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetFixed Deposit In Bank Interest Rates: FD पर इंटरेस्ट रेट

Fixed Deposit In Bank Interest Rates: FD पर इंटरेस्ट रेट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Fixed Deposit In Bank Interest Rates : फिक्स्ड डिपाजिट पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट्स जानने के लिए वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट पढ़िए,  क्यूंकि इस आर्टिकल में बैंक द्वारा जारी किए गए इंटरेस्ट रेट्स के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |

जैसा की आपको पता है इंडिया में अनेको बैंक है जिसमें से सभी के पास Fixed Deposit (FD) करने का ऑप्शन है | वहीं इंटरेस्ट रेट की बात करें तो आपको बता दू ये जरुरी नहीं है की सभी बैंकों का इंटरेस्ट रेट एक जैसा ही होता है | किसी बैंक का Interest Rates कम तो किसी का ज्यादा होता है |

किसी भी बैंक में FD करने से पहले लोग जानना चाहते है की किस बैंक में Fixed Deposit करना ठीक होगा तो आपको बता देना चाहता हूँ यहां पर TOP 20 Fixed Deposit BANK का लिस्ट शेयर कर रहा हूँ | इस लिस्ट के अनुसार आप Best Bank का चुनाव कर सकते है |

fixed deposit in bank interest rates.jpg

Top 20 Banks In India FIXED DEPOSIT INTEREST RATES

किसी भी बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करने से पहले बैंक द्वारा दिए जाने वाले #Interest Rates के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है | यहां पर 10 Banks का नाम और उनके द्वारा जारी किए गए इंटरेस्ट रेट का विवरण शेयर कर रहा हूँ |

बैंकों का नामन्यूनतम इंटरेस्ट रेट FD पर
भारतीय स्टेट बैंक2.90 %
पंजाब नेशनल बैंक3.00 %
एक्सिस बैंक2.50 %
बैंक ऑफ इंडिया2.85 %
Hdfc बैंक2.50 %
बैंक ऑफ बरोदा2.80 %
आई.डी.एफ.सी बैंक2.50 %
आई.डी.बी.आई बैंक2.70 %
केनारा बैंक2.90 %
पंजाब एंड सिंध बैंक3.00 %

 

Induslnd बैंक2.75 %
इंडियन बैंक2.80 %
यस बैंक3.25 %
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2.75 %
बंधन बैंक3.00 %
सिंडिकेट बैंक2.90 %
Sbm बैंक2.50 %
Uco बैंक2.55 %
आंध्र बैंक3.00 %
इलाहबाद बैंक2.80 %

इसे भी पढ़िए |

फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे

जैसा की आपको पता होगा किसी भी काम में लाभ व हानि दोनों का नुकसान सहना पड़ता है | यदि आप बैंक से लेन देन करते है तो उसके पहले पता करते है की Fixed डिपाजिट करने के फायदे क्या है | इस पैराग्राफ में फायदे बताया गया है |

FD करने पर मूलधन में किसी भी प्रकार का नुकसान नही होता है | यानि की आपका मूलधन सुरक्षित रहता है |

फिक्स्ड डिपॉजिट को कभी भी रिन्यू कर सकते है | ताकि आपको अधिक दर का लाभ मिल सके |

मार्केट में उतराव – चढ़ाव होता रहता है लेकिन फिक्स्ड डिपाजिट पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है |

टीडीएस से बचना चाहते है तो फॉर्म 15 भरकर आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार ब्याज़  पर लगने वाले टैक्स से बच सकते है |

उच्च एफडी ब्याज़ पाने के लिए सीनियर सिटीजन इसका फायदा उठा सकते है |

सैलरी से बचाकर FD करने से छोटी छोटी बचत करना आसान हो जाता है |

Fixed डिपाजिट पर बैंक द्वारा आसानी से बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड मिल जाता है |

FIXED DEPOSIT की विशेषताएं

यदि आप बैंक में पैसों की डिपाजिट करना चाहते है तो आपको बता दू कुछ नियमो को जानना आवश्यक है |

ब्याज दर2.50 % से 7.40 %
डिपाजिट करने की न्यूनतम अवधि1 वर्ष
डिपाजिट करने के अधिकतम अवधि5 वर्ष
न्यूनतम राशी2,000
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन / ऑफलाइन

 

FD ACCOUNT कैसे खोले?

Fixed Deposit अकाउंट खोलने के लिए अनेको ऑप्शन है जिसमें से बैंक या पोस्ट ऑफिस का चुनाव कर सकते है | FD अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा | वहीं पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में जायें |

यदि घर बैठे Fd अकाउंट ओपेन करना चाहते है तो ऑनलाइन बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा | पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना चाहिए | यदि आपके पास पोस्ट ऑफिस का Net Banking है तो घर बैठे FD ACCOUNT ओपन कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।