WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?

Last updated on November 26th, 2023 at 09:51 am

व्हाट्सएप से रुपये कैसे कमाए (Whatsapp Se Rupaye Kaise Kamaye) :- क्या आपको पता है Whatsapp Messanger जैसे प्रचलित एप का इस्तेमाल कर Online Money Earning कितना आसान हैं |

जैसा की आप जानते है Whatsapp दुनियां का सबसे बड़ा एप है जिसके माध्यम से बिना शुल्क के Premium क्वालिटी में हर सुविधा प्राप्त होता है | व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमें ऑफिसियल कमाई करने का कोई रूल्स नहीं है पर अन्य वेबसाइट और एअरिंग एप का यूज कर Whatsapp से पैसे कमाई कर सकते हैं |

Whatsapp Se Rupaye Kaise Kamaye hindi
Whatsapp Se Rupaye Kaise Kamaye

व्हाट्सएप से रुपये कमाई करने से पहले क्या करें? Whatsapp Se Rupaye Kaise Kamaye

अगर आप सही में व्हाट्सएप से रुपये कमाई करना चाहते है तो आपके पास ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर की जरुरत होती हैं |

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो बहुत अच्छी बात है वरना ब्लॉगर.कॉम पर फ्री Websites क्रिएट कर सकते है |

अब आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप पब्लिक की तरह मिल जायेंगे जिसमें आप Join कर सकते है | इस तरह आपको कम से कम 50 से अधिक ऐसे Group ज्वाइन करना है जिसमें आप कभी भी अपना पोस्ट शेयर कर सकें |

इसे भी पढ़ें |

 

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए? How To Earn Money From Whatsapp

जैसा की बताया गया है व्हाट्सएप से पैसे (Whatsapp Se Rupaye Kaise Kamaye) कमाई करने के लिए आपको कुछ “Whatsapp Group” से जुड़ना होगा |

(1.) Affiliate Marketing

ऑनलाइन रुपये कमाई करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बढियां विकल्प है | जैसा की आप जानते है आजकल के युवा ऑनलाइन Shopping करने में बहुत रुची रखते है |  एफिलिएट मार्केटिंग सिस्टम में खरीदने वाले युवा को बड़ी-बड़ी शौपिंग साईट तक पहुँचाना होता है |

सबसे पहले Amazon, Flipkart, Ebay, Snapdeal, Hostgator के वेबसाइट पर Affiliate Marketing अकाउंट बनाना होगा | अकाउंट बनाने के बाद उस प्रोडक्ट का लिंक Create करना है जिस प्रोडक्ट को मार्किट में बहुत डिमांड हैं | यानि की उस लिंक को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने पर कोई भी मेम्बर क्लिक कर खरीदने की कोशिश कर सकें |

Affiliate Programme से किसी भी प्रोडक्ट पर 12 % तक कमीशन मिलता है | अगर आपके द्वारा बनाये गए लिंक से कोई व्यक्ति खरीदारी करता है तो उस प्रोडक्ट्स से 01 से 12 प्रतिशत हिस्सा आपको मिलेगा |

(2.) Reselling

आज के समय में रेसेल्लिंग बहुत पॉपुलर होते जा रहा है | अगर आप रिसेलिंग का काम करते है तो Meesho Online Shopping Site पर अकाउंट बनाकर मन चाहा प्रोडक्ट व्हाट्सएप में अपना Price लगाकर दोस्तों के बिच शेयर करें | इसके बाद आपका दोस्त आपसे कांटेक्ट करेंगे फिर आप अपने Meesho Seller Account Login कर Order बुकिंग कर सकते है |

मीशो एप में आर्डर करते समय एप में दिए गए Price से ज्यादा दाम रखने का आप्शन मिल जाता है | अगर किसी Product का दम 450 रुपये है तो आप 520 रुपये में Sell कर सकते है और ग्राहक को पता भी नहीं चलेगा | इसके बाद वो सभी लाभ (Benefit) डायरेक्ट बैंक अकाउंट में मिलेगा |

(3.) Referral Program

ऑनलाइन व्हात्सप्प से पैसे कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम (Referral Program) सही माध्यम है | Referral Program में एंड्राइड एप को दोस्तों के पास शेयर करना होता है | जब कोई आपके लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड व अकाउंट बनाएगा उसके बाद 05 से 100 रुपये पर यूजर से मिलता है |

पर किसी भी एप को यूज करने से पहले उसके Term & Condition को पढ़ लेना ही बुद्धिमानी की काम है | उदाहरण : Phonepe, Google Pay, Minizoy App, Rozdhan App सुरक्षित एप्लीकेशन है |

(4.) Promotion

तरक्की (Promotion) हर चीज को आगे की ओर लेकर जाती है | आजकल बहुते लोग फेसबुक पेज बनाकर लाखो रुपये कमाई कर रहें है | इसमें कमाई करने का का तरीका फेसबुक पेज पर लगा विज्ञापन से है | अगर आपके पेज पर लाखो , मिलियन में Followers है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है | फेसबुक पेज के हर कंटेंट को Whatsapp   Group में शेयर करें | जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करेगा तो आपके पेज का प्रमोशन होगा | जिससे आपका कमाई अधिक होगी |

(5.) Whatsapp Business

अगर आपके पास कोई दूकान या Shopping Mall है तो व्हाट्सएप बिज़नेस एप डाउनलोड कर सकते है | इस एप द्वारा ग्राहकों का सभी प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए अपने व्यवसाय के लिए एक प्रोफ़ाइल बनाएं | आप अपने अकाउंट में लैंडलाइन , फोन नंबर और Profile ऐड कर दोस्तों में शेयर करें . इससे लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा |

Conclusion

इस लेख में व्हाट्सएप से रुपये कैसे कमाए? (How To Earn Money From Whatsapp) के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में बताये गए किसी भी टॉपिक्स पर काम करते है तो आपका बिजनेस आगे की ओर बढेगा | दुनियां में अधिकतर युवा इन सभी कार्यो से हजारो रुपये कमाई कर रहें है |


इसे भी पढ़ें |

एंड्राइड एप द्वारा ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top