WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

क्या आप जानते है पटवारी कैसे बने ? (How to become a patwari) अगर आप career की तलाश में है तो पटवारी या लेखापाल बनकर हजारों रुपये कमाई कर सकते है |

भारत के कुछ राज्यों में पटवारी पद के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है | पटवारी एक राजस्व विभाग का नौकरी है इसे लेखपाल भी कहते है | इस सर्विस के तहत क्षेत्र में जमीन के मालिकाना हक़ के बारे में लेखापाल के पास रिकॉर्ड रहता है | गाँव / शहर के जमीन खरीद विक्री से संबंधित कार्य लेखापाल ही करता है |

patwari kaise bane in hindi
patwari kaise bane in hindi

पटवारी कैसे बने ? – How to become a patwari

लेखपाल कैसे बने ? (Lekhapal kaise bane) जानने से पहले इसके योग्यता के बारे में जानना अनिवार्य है | अगर आप पढ़े -लिखे बेरोजगार युवा है तो पटवारी (लेखपाल) का काम कर सकते है |

राज्य में समय समय पर गवर्नमेंट द्वारा सुचना प्रकाशित किया जाता है जिसमे दिए गए समय पर आवेदन submit कर सकते है |

उम्मीदवार को परीक्षा से संबंधित तैयारी जारी रखना चाहिए क्यूंकि 100 अंको का लिखित परीक्षा अभी बाकि है | जब परीक्षा में उतीर्ण (यूपी लेखपाल भर्ती 2020) होते है तो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो पास होना अनिवार्य है | कुछ राज्यों में इंटरव्यू प्रक्रिया हटा दिया गया है | परीक्षा पास करते ही प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है और जिस क्षेत्र में रिक्त पद (Lekhpal Recruitment) होते है उसी क्षेत्र में नियुक्ति कर दी जाती है |

लेखपाल (पटवारी) बनने के लिए योग्यता – Qualification to become Lekhpal (Patwari)

 

पटवारी बनने के लिए निम्न में से सभी योग्यताएं होना चाहिए |

  • पटवारी बनने के लिए 12th में किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) से उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • ग्रेजुएट कोर्स होना आवश्यक है |
  • कंप्यूटर की basic नॉलेज होना चाहिए |
  • कंप्यूटर में Course on Computer Concepts (CCC) कोर्स जरुर करें |

 

पटवारी का सैलरी – patwari salary

पटवारी की नौकरी अन्य नौकरी से अच्छे होतें है | पटवारी की नौकरी ग्रेड c की नौकरी है | इस नौकरी के अंतर्गत 10,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रतिमाह salary तथा अन्य भत्ते जोड़कर मिलता है |

इस लेख में पटवारी कैसे बने ? (patwari kaise bane) पटवारी (लेखपाल) बनने के लिए योग्यता, सैलरी, तैयारी के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप लेखपाल का काम करना चाहते है तो जमीन से संबंधित ज्ञान होना जरुरी है |


इसे भी पढ़ें |

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

IPL Match Free कैसे देखें 2020 में 

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

Scroll to Top