WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm

बिना एटीएम कार्ड के सफ़र कर रहें है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में Atm कार्ड के बिना पैसे कैसे निकाले? (How To Withdraw Money Without Atm Card) के बारे में पूर्ण जानकारी दिया जायेगा जिसके मदद से किसी भी वक्त रुपये Withdrawal कर सकते है |

जैसा की आप जानते है इसके पहले पैसे निकालने के लिए बैंक के ब्रांच में जाकर घंटो लाइन लगना पड़ता था लेकिन जैसे – जैसे System में बदलाव हुआ उसी प्रकार #एटीएम और नेट बैंकिंग जैसे सुविधा मिलने लगा | मान लीजिए सफर में जाते समय जेब में एटीएम कार्ड नहीं रहे तो बिना एटीएम कार्ड के पैसा एटीएम मशीन से पैसा निकलना मुस्किल था लेकिन अब नहीं क्यूंकि बैंक दे रही है बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने की सुविधा |

Bina Atm Card Paise Kaise Nikale
Atm Card

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

इस लेख में बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने का तरीका (Now Withdraw Money Without Atm Card) जानेंगे . क्यूंकि आज के युवा बहुत स्मार्ट होते जा रही है | डेबिट कार्ड को जेब में रखकर घुमने पर कई प्रकार के परेशानियाँ हो सकती है जैसे दबकर टूट जाना, खो जाना इत्यादि | Sbi Bank और आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर को एक एप दिया है जिसके वजह से वह बिना एटीएम कार्ड (Withdraw Cash Without A Physical Debit Card) के पैसा निकाल सकते है |

डेबिट कार्ड के बिना पैसे निकालने की सुविधाएँ – Features To Withdraw Money Without Debit Card

#बिना डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के योनो एप से रुपये निकालने के लिए चार प्रकार के सुविधाएँ दिया गया है जो निम्नलिखित है |

  1. Atm Machine : बना डेबिट कार्ड से 20,000 रुपये तक Withdraw होगा |
  2. Merchant Pos : मर्चेंट पीओएस से एक दिन में 2000 रुपये प्राप्त होगा |
  3. Customer Service Points (Csp) : कस्टमर सर्विस पॉइंट (एससीपी) से Transaction Limit 10,000 रुपये है |
  4. Cardless Shopping : कार्डलेस शौपिंग से बिना Debit Card के 10,000 रुपये का Shopping कर सकते है |

 

Sbi बैंक का Customer किसी भी एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड का पैसा कैसे निकाले ?

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of Inda) ने Yono Sbi App लांच किया है जिसके मदद से बैंक से संबंधित सभी काम कर सकते है | यही योनो एप है जिसके मदद से एटीएम कार्ड न रहने के बाद भी एटीएम मशीन से पैसे Withdraw कर पायेंगे |

नोट :- योनो Apps में Login करने के लिए आपके पास Net Banking, Atm Card या बैंक डिटेल्स जैसे पासबुक होना चाहिए | इनमे से किसी भी आप्शन का इस्तेमाल कर Yono Sbi App में Login करना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Google Play Store से Yono App डाउनलोड व इंस्टाल करें |

स्टेप 2

हम योनो एप में लॉग इन करने के लिए नेट बैंकिंग का User Id और Password का इस्तेमाल किये है |

एप में Login करने के बाद Yono Cash आप्शन पर क्लिक करें |

bina card ke payment kaise kare
payment yono

स्टेप 3

Atm Machine से पैसे निकालने के लिए Atm के आप्शन पर क्लिक करें |

atm machine se bina debit card ka paisa kaise nikale
atm

स्टेप 4

यहाँ पर आपके Sbi Bank के Balance दिखाई देगा | आप जितना रकम निकालना चाहते है बॉक्स में Amount टाइप कर Next पर क्लिक करें |

yono android app

स्टेप 5

Yono Application में Login करते समय एक पिन Create किया जाता है | उन 6 डिजिट पिन को बॉक्स में दर्ज कर Next पर क्लिक करें |

type bank balance

स्टेप 6

इस पेज पर भरे गए Amount का Preview दिखेगा | I Agree To The Term & Conditions पर टिक कर Confirm करें |

Yono Application enter pin

स्टेप 7

बैंक से Registerd मोबाइल नंबर पर Yono Cash Transaction Pin मिलेगा | इस पिन का Validity 4 घंटे होगा | इन चार घंटे में पिन का उपयोग ATM machine पर करके रुपये Withdraw कर सकते है |

recive otp on mobile at yono app

अब आप जान गए होंगे की बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले ? (Bina Atm Card Ke Paise Kaise Nikale) इसके अलावां बताया गया है की आप बिना कार्ड के Merchant Pos, Customerservice Points (Csp), Cardless Shopping से पैसे प्राप्त कर सकतें है |


इसे भी पढ़ें |

डेटिंग एप क्या है ? टॉप पांच डेटिंग एंड्राइड एप |

गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top