क्या है भीम यूपीआई आईडी ? फुल जानकारी हिंदी में !

यूपीआई आईडी क्या है? Upi Kee Jankari हिंदी 2021 में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़ें | इस पोस्ट में Upi से संबंधी सभी डिटेल्स दो गयी है |

आज के समय में युपीआई से पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा जोरो पर है | लोग अपने निजी कार्यो से बिजनेस तक सभी बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल यु पी आई से कर रहें है | ऑनलाइन shopping करने के साथ, रिचार्ज, इन्सुरेंस और पैसे Transfer से रिलेटेड आप्शन फ्री में मिलता है | आइये जानते है यूपीआई आईडी क्या है? What Is Upi Id In Hindi.

यूपीआई-आईडी-क्या-है
upi app

Kya Hai Upi – क्या है भीम यूपीआई आईडी ?

यूपीआई  का पूरा नाम Unified Payments Interface (Upi) (Bhim-Upi) है | जिसके माध्यम से एक बैंक से दुसरे बैंक में रुपये स्थानान्तरण करने की सुविधा मिलता है | इस पेमेंट सिस्टम को भारतीय रिज़र्व बैंक (Rbi- Reserve Bank Of India) एवं भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (Npci- National Payments Corporation Of India)  द्वारा शुरू किया गया | इसमें आपको किसी बैंक ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं होती है आप घर बैठे सभी भारतीय बैंको में रुपये भेज सकते है | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)

यूपीआई द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाएं – Facilities Provided By The Upi To The Customer

जो बैंक Upi एप का निर्माण करती है वो अपने ग्राहक को अन्य सभी बैंक में पैसे भेजने के लिए सुविधा देती है | इसके अलांवा Lic, Feature Generali, Shopping, रिचार्ज, बिल पेमेंट, लोन पेमेंट, Credit कार्ड बिल के साथ 24K गोल्ड भी खरीद विक्री कर सकते है |

यु.पी.आई की बात करें तो अलग-अलग बैंको का अपना Upi App होता है | जिसमें बहुत सारें बैंकिंग सुविधाएँ मिल जाती है |

यु पी आई एप का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Upi App

Upi Apps का इस्तेमाल करना बिलकुल आसान है | गूगल प्ले स्टोर से किसी भी Upi एप (Phonepe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm) इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है | इसके लिए एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करें | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)

बैंक से कनेक्ट करने के लिए बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है | फुल वेरिफिकेशन करने के लिए एटीएम कार्ड/ डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है तभी आप एक बैंक से दुसरे बैंक में रूपये भेज सकते है |

Unified Payments Interface (Upi) से मिलनेवाली मुख्य विशेषताएं

  • Upi App से दिन-रात कभी भी रुपये लेन-देन कर सकते है |
  • एक दिन में 25,00 तथा महीने में लाखो रुपये ट्रान्सफर फ्री में करने की अनुमति होती है | अलग-अलग बैंक का लिमिट ज्यादा होते है |
  • यु.पी.आई में एक बार मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट पर पैसा भेज देने पर वह Save हो जाता है | इसके बाद बार-बार डिटेल्स भरने की आवश्यकता नहीं होती है | (इसे भी पढ़ें त्वचा पर होनेवाली एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi)

 

यु.पी.आई से सक्रीय भारतीय बैंक लिस्ट

(1.) भारतीय स्टेट बैंक

(2.) पंजाब नेशनल बैंक

(3.) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(4.) आई.सी.आई.सी.आई बैंक

(5.) साउथ इंडियन बैंक

(6.) कैथोलिक सीरियन बैंक

(7.) एचडीएफसी बैंक

(8.) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

(9.) इलाहाबाद बैंक

(10.) एचएसबीसी

(11.) बैंक ऑफ बड़ौदा

(12.) इंडसइंड

(13.) साउथ इंडियन बैंक

(14.) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(15.) यूको बैंक

(16.) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(17.) विजय बंक

(18.) ओबीसी

(19.) टीजेएसबी

(20.) आईडीबीआई बैंक

(21.) आरबीएल बैंक

(22.) यस बैंक

(23.) आंध्रा बैंक

(24.) ऐक्सिस बैंक

(25.) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(26.) केनरा बैंक

Conclusion

वेबसाइट हिंदी . कॉम के इस लेख में यूपीआई आईडी क्या है? Upi Kee Jankari हिंदी में बताई गयी है | अगर आप पहली बार यूज करने के बारे में सोंच रहें है तो Upi Payment App इस्तेमाल जरुर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top