Last Updated on 2 years by websitehindi
बवासीर का ऑपरेशन कैसे होती है? जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Piles का Operation करने का तरीका बताऊंगा | आइये जानते है Bawaseer Ka Operation क्यों कराना चाहिए |
जैसा की आप जानते है बवासीर सभी के अन्दर होता है किसी को कम तो किसी को ज्यादा | लेकिन इसको ठीक करने के लिए ऑपरेशन जरुरी नहीं है क्यूंकि बाजार में बहुत सारे जड़ी बुट्टी और होमियोपैथी दवाइयाँ है जिसका सेवन कर Bawaseer से छुटकारा प्राप्त कर सकते है |
अगर आपके बवासीर के वजह से ज्यादा दर्द, खुजली, सूजन और रक्तस्त्राव होता है तो सर्जरी करा सकते है | परन्तु जरुरी नहीं है की जिस सर्जरी से बवासीर ठीक करने की कोशिश कर रहें है उससे 100% ठीक ही रहेगा | इसीलिए ऑपरेशन के प्रकार जानना आवश्यक है |
बवासीर की ऑपरेशन क्यों कराएं?