गाय भैंस ऑनलाइन खरीद- विक्री कैसे करें?

गाय भैंस ऑनलाइन खरीद- विक्री कैसे करें? जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें क्यूंकि वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में पशुओं (Animall) को घर बैठे खरीदने और बेचने की बात करेंगे |

गाय भैंस खरीदना और बेचना एक बहुत बड़ी जरुरत है | अगर आप किसान है तो इसलिए फायदेमंद है की गाँव और छोटे शहरों में अधिक गाये और भैसियाँ होती है | ऑनलाइन एप या वेबसाइट के माध्यम से पशुओं को बेचने के लिए घर बैठे फ्री में विज्ञापन लगा सकते है |

गाय-भैंस

आगर आप पशुपालक भाई या किसान भाई है तो पशुओं को बेचने के अलांवा Referral लिंक शेयर कर पैसे भी कमाई कर सकते है | एक वेबसाइट ऐसी है जिसपर गाय और भैंस का फोटो डालने पर पोसे कमाई करने का मौका मिलता है |

Gaay Bhains बेचने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

ऑनलाइन वेबसाइट या एप पर गाय, बछड़ा, बैल, भैंसा बेचने के लिए इन सभी से संबंधित जानकारियां होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें Twrp Recovery क्या है? टीडब्लूआरपी एंड्राइड डिवाइस के लिए किस प्रकार उपयोगी है |)

इसके लिए एक स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर की जरुरत होती है | जिसके बाद आसानी से पशुओं का विवरण अपलोड कर पायेंगे |

 

गाय भैंस ऑनलाइन खरीद- विक्री कैसे करें? Buy cow buffalo online – how to sell

गायों और भैंसों को बेचने के लिए एप और वेबसाइट का नाम Websitehindi.Com पर शेयर किया गया है जिसका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें स्नेपट्यूब एप (सभी एप का बाप) डाउनलोड व यूज कैसे करें?)

Animall App

एनिमल एप Play Store पर पॉपुलर एप है जिसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है की किस Location में पशुयें विक्री के लिए तैयार है | आहार आप पशु मेला की तरह विक्री करना चाहते है तो पशुओं से संबंधित डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड करना होगा |

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाये और Animall App डाउनलोड करें | डायरेक्ट एप डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें | अगर आप वेबसाइट यूज करना चाहते है तो Animall.In पर Visit कर सकते है |

Animal AppDownload Now

 

Animall App का इस्तेमाल कैसे करे?

एनिमल एप का इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड एप ओपन करें या इनके वेबसाइट पर जाये | (इसे भी पढ़ें व्हाट्सएप का अविष्कार किसने किया?)

यहाँ पर मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है | बॉक्स में नंबर दर्ज कर ऐज बढ़ने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | उस Otp से वेरीफाई करें |

Animall-App

अब आपको लोकेशन Allow करना है | आपके सामने एप का Homepage दिखाई देगा | यहाँ से आप आसानी से खरीद विक्री कर सकते है |

पशुओं को बेचने के लिए पशु बेचें पर क्लिक करें | यहाँ पर जिस पशु को बेचना चाहते है उसका डिटेल्स भरना है | डिटेल्स भरने के बाद Submit कर देना है |

Gaay-Bhains

इसके बाद खरीदने वाले व्यक्ति आपसे कांटेक्ट करेंगे | इसके बाद आसानी से आप अपने पशुओं को सेल कर सकते है |

Conclusion

 

Website Hindi के पोस्ट में गाय भैंस ऑनलाइन खरीद- विक्री कैसे करें? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया  है की आप अपने Cow और Buffalo को किस प्रकार बेच सकते है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें |

Scroll to Top