Youtube Song के लिए Licence Enable कैसे करें?

Last updated on June 29th, 2024 at 06:15 am

Youtube Song के लिए Licence Enable कैसे करें? अगर आपका म्यूजिक चैनल है तो आसानी से घर बैठे किसी भी गाने पर लाइसेंस इनेबल कर सकते है | यानि की आप अपने गाने को Secure कर सकते है |

जैसा की आप जानते है T-Series कंपनी का कोई भी चैनल गाने चुराकर Upload नहीं कर सकता है | अगर आप T Series का गाना Upload करते है तो आपको कुछ ही सेकंड में कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकता है |

youtube-song-licence-enable-hindi

इसी तरह से बहुत सारे कंपनियां अपने Mp3 ट्रैक को प्रोटेक्ट कर करती है जिससे यह होता है की कोई भी अन्य चैनल वाला किसी भी कीमत पर आपका म्यूजिक Upload नहीं कर सकता है |  वहीं आप अपने गाने को सिक्योर कर सकते है | आइये जानते है Youtube Song के लिए लाइसेंस लेने के लिए क्या करें |

T Series जैसा Licence On करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप T Series जैसा Youtube Song के डिस्क्रिप्शन में लाइसेंस दिखाना चाहते है तो आपको किसी न किसी कंपनी से Music Distribution ले लेना चाहिए | अगर आप किसी कंपनी से जुड़ते है तो आपके पास जरुरी चीजे होना चाहिए जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए Copyright Claim Kaise Karen 2022 Me – कॉपीराइट यूटूब विडियो को रिमूव कैसे कराए |)

पैन कार्ड

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

ऑनलाइन करने के लिए डेस्कटॉप / मोबाइल

ट्रैक जिसको प्रोटेक्ट करना चाहते है |

Youtube के ओरिजिनल कवर पोस्टर

Youtube Song के लिए Licence Enable कैसे करें?

Youtube Song को प्रोटेक्ट करने के लिए www.novecore.com पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Free Account ओपन करने के लिए कहा जायेगा | अकाउंट Sign Up करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लगता है क्यूंकि यह बिलकुल नि:शुल्क है |

स्टेप 1

Novecore वेबसाइट के Homepage पर आने के बाद Sign Up Now का बटन दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Sign Up Now या Join For Free के बटन पर क्लिक करें |

t-series-licence

स्टेप 2

इस पेज पर Sign Up करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा | इस पेज पर दिए गए सभी कॉलम भरने होंगे |

  1. Username : इस बॉक्स में Username दर्ज करें तो Available हो |
  2. E-Mail : बॉक्स में ईमेल दर्ज करें |
  3. दोनों बॉक्स में पासवर्ड Confirm करें |
  4. Terms & Condition को Accept करें |
  5. Register पर क्लिक करें |

register

स्टेप 3

अब आप देखेंगे की आपका अकाउंट बनकर Ready हो गया है और आप Login होकर Novecore के होम पेज पर चले जायेंगे |

अब आपको अकाउंट वेरीफाई करने होंगे | जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल और डाक्यूमेंट्स |

स्टेप 4

यहां पर आपको तीन लेवल वेरीफाई करने होंगे | वेरीफाई करने के लिए Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें |

आपके सामने तीन लेवल दिखाई देगा | इन तीन लेवल में से सभी को Verify करने होंगे |

  1. Verify Email Address : बॉक्स में ईमेल आईडी दर्ज कर Otp कोड द्वारा वेरीफाई करें |
  2. Verify Call Number : मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करें | आपके नंबर पर कॉल आएगा जिसमें Otp कोड बोला जायेगा | यहां पर Otp दर्ज कर वेरीफाई करें |
  3. Verify Identity : आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए आपके पास एक डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | यहां पर मै आधार कार्ड से वेरीफाई करने वाला हूँ | सबसे पहले आधार कार्ड का फ्रंट पेज अपलोड करें | इसके बाद आधार कार्ड के बैक का फोटो अपलोड करें |
youtube-song-licence

स्टेप 5

अब आप देखेंगे की आपका अकाउंट पूर्ण रूप से Ready है | इसके बाद आप अपने अकाउंट में Youtube म्यूजिक को रजिस्टर कर सकते है | इसके बाद टीम द्वारा वेरीफाई करने के बाद Approved कर दिया जायेगा |

Song Release करने के साथ लाइसेंस Active कैसे करें?

स्टेप 6

अगर आपके पास Song है तो Song का ट्रैक आपके पास होना चाहिए | अगर आपके पास ट्रैक है तो सबसे पहले इस साईट पर अपलोड करने होंगे |

अकाउंट में गाने रिलीज़ करने के लिए Distribution पर क्लिक करें |

स्टेप 7

यहां पर सोंग रजिस्टर करने के लिए Create Release के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद पूरा डिटेल्स भरकर ट्रैक अपलोड करें | इसके बाद आप अपना ट्रैक Submit कर सकते है | इसके बाद टीम द्वारा वेरीफाई करते ही आपका Song प्रोटेक्ट हो जायेगा |

youtube-ke-liye-licence-create-kaise-kare

Youtube Channel के लिए Third पार्टी कंपनी से लाइसेंस लेने के फायदे |

यूटूब सोंग के लिए लाइसेंस इनेबल कराने के फायदे ही फायदे है |

  • आपके विडियो में लगे म्यूजिक कोई भी व्यक्ति यूज नहीं कर सकता है |
  • अगर कोई आपका म्यूजिक यूज करता है तो तुरंत पता चल जायेगा की आपका Song किसने यूज किया |
  • अगर कोई आपका Song यूज करता है तो तुरंत रिमूव भी कर देगा क्यूंकि उसके डिस्क्रिप्शन में आपके गाने और चैनल का नाम दिखाई देगा |
  • आप बिना चिंता के अपना Song चैनल पर अपलोड कर सकते है क्यूंकि इसके बाद किसी का डर नही रहेगा |
  • इसके बाद आपका अकाउंट सिक्योर हो जायेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Youtube Song के लिए Licence Enable कैसे करें? के बारे में पूरा डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Song के लिए लाइसेंस Enable कैसे करें | अगर आप लाइसेंस इनेबल कर लेते है तो आपका Song प्रोटेक्ट हो जायेगा |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

3 thoughts on “Youtube Song के लिए Licence Enable कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top