WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Youtube Channel डिलीट होने के बाद वापस कैसे लाए ?

Youtube Channel Recover कैसे करे? इसकी जरुरत तब पड़ती है जब आपके द्वारा आपका यूटूब चैनल डिलीट हो गया हो | इस पोस्ट में बताऊंगा वर्षो पहले Delete हुए Youtube चैनल वापस कैसे लाए |

आज के समय में Youtube पर Creator की संख्या बढ़ते जा रही है | इसी में किसी वजह से चैनल डिलीट हो जाता है तो आसानी से चैनल वापस ला सकते है | Youtube Channel Recover करने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |

youtube-channel-recover

यूटूब चैनल रिकवर कैसे करे? – How To Recover Youtube Channel?

स्टेप 1

सबसे पहले Gmail.Com को लैपटॉप में Open करें | अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र में खोल रहें है तो Desktop वर्शन में ब्राउज़र चेंज करें |

जीमेल Id खोलने के बाद दाहिने साइड में Profile के आइकॉन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Diksha App Selt Registration In Hindi / दीक्षा एप पर टीचर रजिस्टर कैसे करे 2021 में)

  1. Profile के आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. Manage Your Google Account के आप्शन पर क्लिक करें |
Manage-Your-Google-Account
Manage Your Google Account

स्टेप 2

अगले पेज पर Data & Personalisation पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें 10 Voice Recorder Apps आवाज रिकॉर्ड करने के दस एंड्राइड एप्लीकेशन)

Data-Personalisation

स्टेप 3

इसके बाद Go To Google Dashboard के आप्शन पर क्लिक करें |

Go-To-Google-Dashboard

स्टेप 4

अब आपको Your Google Service के अन्दर Brand Accounts खोजना है | (इसे भी पढ़ें बेस्ट हॉलीवुड मूवी डाउनलोड कहाँ से करें? Hollywood Movie Download)

  1. Brand Accounts पर क्लिक करें |
  2. Go To Brand Accounts पर क्लिक करें |

delete-brand-account-recover

स्टेप 5

अगले पेज पर View Delete Brand Account के आप्शन पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़ें फ्रिज में अंडे रखने के फायदे जानिए कितने दिनों तक फ्रिज में अंडा रख सकते है?)

View-Delete-Brand-Account

स्टेप 6

इस पेज पर डिलीट हुए सभी ब्रांड अकाउंट दिखाई देगा | जिस Youtube चैनल को Recover करना है उसके सामने Restore This Brand Account पर क्लिक करें |

Restore-This-Brand-Account

ओसके बाद देखेंगे की आपका चैनल आपके Youtube लिस्ट में आ गया है | इस तरह से किसी भी Youtube चैनल को डिलीट होने के बाद वापस ला सकते है |

यूटूब चैनल रिकवर (Youtube Channel Recover) करने से पहले जानने योग्य बातें!

Youtube Channel Recover होने से पहले Chrome ब्राउज़र में जीमेल आयडी Open करें | अगर आप जीमेल Id से शुरू करेंगे तो आपका सभी डेटा दिखाई देने लगता है |

जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहें है उस ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में Set कर लेना है | ताकि आपको सभी आप्शन साफ-साफ दिखाई दें |

जब आप Google डैशबोर्ड में जायेंगे तो कुछ आप्शन जहां-तहां दिखाई देगा | विवेक का इस्तेमाल कर सही आप्शन को खोजें |

Conclusion

इस पोस्ट में Youtube Channel Recover कैसे करे? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप किसी भी ब्रांड अकाउंट को डिलीट होने के बाद वापस लेना चाहते है तो इस तरीका को अपना सकते है | इससे आपका आपका वर्षो पहले डिलीट चैनल रिकवर हो सकता है |

Scroll to Top