Last updated on December 10th, 2020 at 03:37 pm
क्या आप जानते है यूटूब अकाउंट अन्य जीमेल आयडी पर ट्रान्सफर कैसे करें ? अगर आपके एक Gmail Id पर दो Youtube Account है तो आसान टिप्स में यूटूब चैनल Another Id पर Remove कर सकेंगे |
आजकल बहुत सारे youtuber, Youtube चैनल का खरीद विक्री कर रहें है या फ्रेंड्स को गिफ्ट में भी चैनल देने के लिए यूटूब चैनल एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट पर मूव करना चाहते है |
Youtube Channel अन्य Google Account पर ट्रान्सफर कैसे करें ?
यूटूब चैनल Another अकाउंट पर ले जाना बहुत आसान है पूर्ण रूप से Primary Owner अन्य व्यक्ति को बनाने के लिए पूरी लेख पढ़ें |
स्टेप 1
जिस यूटूब अकाउंट को अन्य Id पर ट्रान्सफर करना है उस अकाउंट में जीमेल Id से Login करें |
अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहें है तो Desktop Mode को On करें |
स्टेप 2
- Login करने के बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें |
- Settings पर क्लिक करें |
- Add Or Remove Manager (S) पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर आपका चैनल दिखाई देगा | Manage Permissions पर क्लिक करें |
यहाँ पर फिर से Login करने का Option आएगा Password डालकर Login करें और फिर से Manage Permissions पर क्लिक करें |
स्टेप 4
- इस पेज पर छोटा सा Profile का आइकॉन दिखाई देगा उस Icon पर क्लिक करें |
- जिस Gmail Id पर Youtube Channel Transfer करना चाहते है उस जीमेल आयडी को दर्ज करें |
- Owner का चुनाव करे |
- Invite पर क्लिक करें |
स्टेप 5
जिस जीमेल Id पर ट्रान्सफर करना है उस जीमेल को Open करें | आपके जीमेल Id पर एक Invite मेल आया होगा उस Mail को ओपन करें |
Accept Invitation पर क्लिक करें |
यहाँ पर एक न्यू विंडो में पेज खुलेगा अब आप Accept पर क्लिक करें |
यूटूब चैनल अन्य अकाउंट पर ट्रान्सफर करने के लिए Request दर्ज कर चुके है तो 7 दिन Wait करना होगा | #Youtube के तरफ से Approval मिलने के बाद आगे का काम कर सकते है |
स्टेप 6
अगर आपको Youtube से Approval मिल चूका है तो फिर से यूटूब में लॉग इन करें |
Login > Frofile Icon > Settings > Add Or Remove Manager पर क्लिक करें |
Primary Owner सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करें |
इसके बाद Successful यूटूब चैनल “Another Account” पर मूव हो जायेगा |
इस पोस्ट में यूटूब चैनल अन्य अकाउंट पर ट्रान्सफर करने का तरीका (Youtube Channel को Another Gmail Email Id पर ट्रान्सफर कैसे करे |) बताया गया है |
इसे भी पढ़ें |
अनजान नंबर से किसी भी नंबर पर फ्री मेसेज भेजने का तरीका |
एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |
सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |
एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका
सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
गूगल क्रोमो जॉब्स एप क्या है ? नौकरी प्राप्त करने के लिए युवा को किस प्रकार उपयोगी है |
यूट्यूब चैनल अपने यूट्यूब में आईडी दूसरी आईडी पर ट्रांसफर करना चाहते हैं