WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Se Payment Kaise Kare – Whatsapp Payments Method

Last updated on November 26th, 2023 at 09:47 am

Whatsapp Se Payment Kaise Kare क्या आपको पता है व्हाट्सएप में पेमेंट मेथड ऐड कर ऑनलाइन पेमेंट भेजने का तरीका क्या है, तो वेबसाइट-हिंदी-कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें के बारे में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में बहुत सारे पेमेंट करने का App लांच हुए है | जैसे Phonepe, Google Pay, Upi इत्यादि | इसी तरह Whatsapp भी Upi से पॉवर लेकर अपने Whatsapp यूजर को ऑनलाइन पैसे Send करने का सुविधाएं दे रहा है |

whatsapp-se-payment-kaise-kare
Whatsapp Se Payment Kaise Kare

पर जिस तरह से व्हाट्सऐप पर Message भेजने का ऑप्शन मिलता है उसी तरह ऑनलाइन Upi के द्वारा पेमेंट का भुगतान कर सकते है | आइये जानते है Whatsapp Se Payment कैसे करें?

Whatsapp Se Payment करने के लिए आवश्यक चीजे |

व्हाट्सएप से पेमेंट ट्रान्सफर करने या लेने के लिए आपको Whatsapp से पेमेंट मेथड ऐड करना होगा | (👉इसे भी पढ़िए किसी भी लिंक या फाइल को क्यू.आर कोड में कन्वर्ट कैसे करें?)

– आपके मोबाइल में वहीं मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए जो बैंक अकाउंट से पंजीकृत हो |

– आपका बैंक अकाउंट Active होना चाहिए और आपके नंबर पर व्हाट्सएप भी Active होना चाहिए |

Whatsapp Se बैंक अकाउंट ऐड कैसे करे?

व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान (ट्रान्सफर) करने के लिए आपको पेमेंट मेथड ऐड करना होगा |

स्टेप 1 :whatsapp payment

सबसे पहले Whatsapp App ओपन करें | (Whatsapp पर्सनल अकाउंट या बिजनेस अकाउंट दोनों का यूज कर सकते है)

whatsapp-se-payment-kaise-kare

स्टेप 2

Whatsapp खोलने के बाद राईट साइड के टॉप में 3 डॉट पर क्लिक करें | आपके सामने छोटा सा ऑप्शन आएगा इसमें से Patments के ऑप्शन पर क्लिक करें |

whatsapp-payments

स्टेप 3

पैसे ट्रान्सफर करने से पहले Payment Method ऐड करना होगा | आगे बढ़ने के लिए Add Payment Method के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Add-Payment-Method

स्टेप 4

Money Recive करने व Send करने के लिए अकाउंट Secure होना जरुरी है | आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |

is-whatsapp-payment-safe

स्टेप 5

यहां से आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है | हम यहाँ पर Sbi Bank सेलेक्ट करने वाला हूं |

best-upi-app-in-india

स्टेप 6

अब समय होता है बैंक अकाउंट वेरीफाई करने की तो आगे बढ़ने के लिए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp Se Payment Kaise

स्टेप 7

यहाँ से Sim कार्ड सेलेक्ट करना है | अगर आपके फोन में दो Sim कार्ड लगे है तो मैन्युअल Choose कर Confirm पर क्लिक करें |

google-pay-owner-hindi

 

स्टेप 7

 

यहाँ पर फोन नंबर वेरीफाई हो रहा है Add के आप्शन पर क्लिक करें | अब आप आसानी से कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते है |

Whatsapp Se Payment Kaise Kare

(👉इसे भी पढ़िए प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?)

स्टेप 1 : best upi app in india

व्हाट्स ऐप से पैसे भेजने के लिए Whatsapp को Open करें | Open करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें | इसके बाद Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे | आगे बढ़ने के लिए Send Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp-Se-Payment-Kaise

स्टेप 3

यहाँ पर 3 माध्यम है जहाँ से पैसे Send करने का ऑप्शन मिलता है | यहां पर Upi नंबर को इस्तेमाल कर पेमेंट करने वाला हूँ |

  1. मोबाइल नंबर से पेमेंट्स करने का ऑप्शन
  2. Send To A Upi Id
  3. Scan A Upi Qr Code

स्टेप 4

यहाँ पर Upi Id बॉक्स में दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 5 : Whatsapp se Payment kare

इस पेज पर उस Amount को ऐड करें जितना आप भेजना चाहते है इसके बाद Next पर क्लिक करें |

स्टेप 6

यहाँ पर पहले से बैंक सेलेक्ट है, आगे बढ़ने के लिए Send Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब आपको Upi पिन दर्ज करना है | इसके बाद आसानी से पेमेंट Successfull हो जायेगा |

यूटूब विडियो देखें |WHATSAPP UPI PAYMNETS METHOD

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Whatsapp Se Payment Kaise Kare के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Whatsapp से बैंक अकाउंट वेरीफाई कैसे करें |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट (Facebook, Whatsapp) पर शेयर करें | आप हमारे Websitehindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe करें | #whatsapp_payments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top