-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetWhatsapp Se Payment Kaise Kare - Whatsapp Payments Method

Whatsapp Se Payment Kaise Kare – Whatsapp Payments Method

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Whatsapp Se Payment Kaise Kare क्या आपको पता है व्हाट्सएप में पेमेंट मेथड ऐड कर ऑनलाइन पेमेंट भेजने का तरीका क्या है, तो वेबसाइट-हिंदी-कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें के बारे में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में बहुत सारे पेमेंट करने का App लांच हुए है | जैसे Phonepe, Google Pay, Upi इत्यादि | इसी तरह Whatsapp भी Upi से पॉवर लेकर अपने Whatsapp यूजर को ऑनलाइन पैसे Send करने का सुविधाएं दे रहा है |

whatsapp-se-payment-kaise-kare
Whatsapp Se Payment Kaise Kare

पर जिस तरह से व्हाट्सऐप पर Message भेजने का ऑप्शन मिलता है उसी तरह ऑनलाइन Upi के द्वारा पेमेंट का भुगतान कर सकते है | आइये जानते है Whatsapp Se Payment कैसे करें?

Whatsapp Se Payment करने के लिए आवश्यक चीजे |

व्हाट्सएप से पेमेंट ट्रान्सफर करने या लेने के लिए आपको Whatsapp से पेमेंट मेथड ऐड करना होगा | (👉इसे भी पढ़िए किसी भी लिंक या फाइल को क्यू.आर कोड में कन्वर्ट कैसे करें?)

– आपके मोबाइल में वहीं मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए जो बैंक अकाउंट से पंजीकृत हो |

– आपका बैंक अकाउंट Active होना चाहिए और आपके नंबर पर व्हाट्सएप भी Active होना चाहिए |

Whatsapp Se बैंक अकाउंट ऐड कैसे करे?

व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान (ट्रान्सफर) करने के लिए आपको पेमेंट मेथड ऐड करना होगा |

स्टेप 1 :whatsapp payment

सबसे पहले Whatsapp App ओपन करें | (Whatsapp पर्सनल अकाउंट या बिजनेस अकाउंट दोनों का यूज कर सकते है)

whatsapp-se-payment-kaise-kare

स्टेप 2

Whatsapp खोलने के बाद राईट साइड के टॉप में 3 डॉट पर क्लिक करें | आपके सामने छोटा सा ऑप्शन आएगा इसमें से Patments के ऑप्शन पर क्लिक करें |

whatsapp-payments

स्टेप 3

पैसे ट्रान्सफर करने से पहले Payment Method ऐड करना होगा | आगे बढ़ने के लिए Add Payment Method के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Add-Payment-Method

स्टेप 4

Money Recive करने व Send करने के लिए अकाउंट Secure होना जरुरी है | आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |

is-whatsapp-payment-safe

स्टेप 5

यहां से आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है | हम यहाँ पर Sbi Bank सेलेक्ट करने वाला हूं |

best-upi-app-in-india

स्टेप 6

अब समय होता है बैंक अकाउंट वेरीफाई करने की तो आगे बढ़ने के लिए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp Se Payment Kaise

स्टेप 7

यहाँ से Sim कार्ड सेलेक्ट करना है | अगर आपके फोन में दो Sim कार्ड लगे है तो मैन्युअल Choose कर Confirm पर क्लिक करें |

google-pay-owner-hindi

 

स्टेप 7

 

यहाँ पर फोन नंबर वेरीफाई हो रहा है Add के आप्शन पर क्लिक करें | अब आप आसानी से कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते है |

Whatsapp Se Payment Kaise Kare

(👉इसे भी पढ़िए प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?)

स्टेप 1 : best upi app in india

व्हाट्स ऐप से पैसे भेजने के लिए Whatsapp को Open करें | Open करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें | इसके बाद Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे | आगे बढ़ने के लिए Send Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Whatsapp-Se-Payment-Kaise

स्टेप 3

यहाँ पर 3 माध्यम है जहाँ से पैसे Send करने का ऑप्शन मिलता है | यहां पर Upi नंबर को इस्तेमाल कर पेमेंट करने वाला हूँ |

  1. मोबाइल नंबर से पेमेंट्स करने का ऑप्शन
  2. Send To A Upi Id
  3. Scan A Upi Qr Code

स्टेप 4

यहाँ पर Upi Id बॉक्स में दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 5 : Whatsapp se Payment kare

इस पेज पर उस Amount को ऐड करें जितना आप भेजना चाहते है इसके बाद Next पर क्लिक करें |

स्टेप 6

यहाँ पर पहले से बैंक सेलेक्ट है, आगे बढ़ने के लिए Send Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब आपको Upi पिन दर्ज करना है | इसके बाद आसानी से पेमेंट Successfull हो जायेगा |

यूटूब विडियो देखें |WHATSAPP UPI PAYMNETS METHOD

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Whatsapp Se Payment Kaise Kare के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Whatsapp से बैंक अकाउंट वेरीफाई कैसे करें |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट (Facebook, Whatsapp) पर शेयर करें | आप हमारे Websitehindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe करें | #whatsapp_payments

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post