Last updated on November 26th, 2023 at 09:30 am
Whatsapp Auto Reply कैसे करें ? : अगर आप किसी काम में व्यस्त रहते है और चाहते है व्हाट्सएप पर कोई Message करे जिसके बदले Auto रिप्लाई हो जाये तो एक ट्रिक्स द्वारा किसी भी whatsapp मेम्बर को Reply कर सकते है |
किसी भी व्यक्ति को Auto Reply Message सेंड करने की आवश्यकता तब पड़ती है जब वह Whatsapp पर Active नहीं रहता हो | आपको बता दे की व्हाट्सएप के तरफ से कोई अधिकारिक Feature नहीं है जिसके द्वारा आटोमेटिक मेसेज भेजने का तरीका Setup हो सके तो आइये जानते है क्या है व्हाट्सअप्प ऑटो रिप्लाई और इनके Important Tricks.
Auto Reply क्या है ? – What Is Whatsauto
ऑटो रिप्लाई के नाम से ही पता चल रहा है की किसी को अनुपस्थिति में भी Message Send करना | यह सुविधा Whatsapp में नहीं है लेकिन Third Party एंड्राइड एप के माध्यम से मेसेज ऑटो रिप्लाई कर सकतें है |
Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें ?
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए Google Play Store से Whatsauto – Reply App डाउनलोड व इंस्टाल करें | इस एप में अपने इक्छा से Message Set करना होता है | जब भी आप फोन से दूर रहते है उस अनुपस्थिति में आपका Whatsapp आपके साथी को Reply कर देगा | जिससे सामने वाला को पता चलेगा की आप फोन के पास मौजूद नहीं है तो आइये जानते है Whatsauto – Reply App काम कैसे करता है |
स्टेप 1
सबसे पहले Play Store से है Whatsauto – Reply App फोन में इंस्टाल करें |
स्टेप 2
निचे बताये गए Setting करने पर आपका एप पूरी तरह से Ready हो जायेगा |
- एप Open करने के बाद Auto Reply Off आप्शन Enable करें |
- Notification Access को On करें |
- यहाँ पर एक Popup पेज खुलेगा, इस एप को Access देने के लिए Allow पर क्लिक करें |
स्टेप 3
Auto Reply Text में वो Message टाइप करना है जो आप भेजना चाहते है | अगर आप लिखना नहीं चाहते है तो निचे बहुत सा Demo Message लिखा रहता है | उनमे से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है |
स्टेप 4
आप जिसको Message भेजना चाहते है यहीं से Control कर सकते है | अगर आप सभी लोगो को Reply करना चाहते है तो Everyone का चुनाव करें वर्ना अन्य आप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है |
स्टेप 5
आप यह भी जान सकते है की ये एप किन – किन एप पर कितना Reply किया है |
Whatsauto App से आटोमेटिक रिप्लाई करना बहुत आसान है | अगर आप कुछ टाइम के लिए Auto Reply ऑफ करना चाहते है तो App के Homepage पर जाकर On बटन Disable करें |
इस लेख में Whatsapp Auto Reply कैसे करें ? (How Do I Set Up An Auto Reply On Whatsapp) के बारे में पूर्ण जानकारि दिया गया है | इस एप को इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे अधिक जानकारी प्राप्त करें | जहां तक हमारा नॉलेज है ये Good है लेकिन आपको कितना पसंद है आप कमेंट बॉक्स में बताये |
इसे भी पढ़ें |
लेखक कैसे बने ? career के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
Lic Premium Payment का भुगतान 100 % Cashback Offers के साथ कैसे करें
Mla क्या है ? क्या विधायक ही एमएलए होता है पूर्ण हिंदी में जानिए |
सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
Ye Trick Kaam nahi Kar rahi hain?
apk se work karega
great information sir. aapn ebahot achchhi jankari di hai . yahase ek bar me sabkush pataa chal gaya