Last updated on November 26th, 2023 at 09:54 am
Whatsapp Account Delete Kaise कैसे करें हिंदी में | क्या आपको पता है व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने का तरीका क्या है | अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट है तो फालतू वाला whatsapp अकाउंट अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है |
जैसा की आपको पता है अगर आपका व्हाट्सऐप अकाउंट ज्यादा ग्रुप से जुड़ जाता है और आप सभी ग्रुप से आटोमेटिक Remoove होना चाहते है तो तो Whatsapp Delete का ऑप्शन Choose कर सकते है | इससे यह होगा की आपका अकाउंट आटोमेटिक हाईड हो जायेगा | चाह कर भी कोई आपके अकाउंट को खोज नही सकता है |
अगर आप Whatsapp Account Delete करना चाहते है तो आपको पोस्ट में बताये गए Process को Follow करने होंगे | पोस्ट में बताये गए स्टेप को पूरा करते है तो आसानी से Whats-App अकाउंट डिलीट हो जायेगा |
Whatsapp Account Delete क्यों करें?
Whatsapp अकाउंट डिलीट करने के लिए बहुत सारे कारण हो सकता है जो इस प्रकार निम्नलिखित है |
– एक या दो से अधिक अकाउंट बने हुए है तो जिसको आप नही मैनेज करते है उसे डिलीट कर सकते है |
– अगर बहुत सारे Whatsapp Group से जुड़े हुए है और सभी ग्रुप से एक बार में निकलना चाहते है तो इस स्थिति में व्हाट्स एप अकाउंट डिलीट करें |
-Fake कॉल और Message से परेशान होने पर कुछ दिनों के लिए अकाउंट डिलीट किया जा सकता है |
– अगर आप किसी को गलती से कोई Massage भेज दिए और और आपको उस Message से डर लग रहा है तो इस स्थिति में आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते है | इसके बाद आपके द्वारा भेजे गए सभी Message ख़त्म हो जायेगा |
Whatsapp Account Permanently Delete कैसे करें?
Whatsapp के अकाउंट डिलीट करने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप को Follow करें | (इसे भी पढ़िए Phonepe Upi Id क्रिएट कैसे करें?)
स्टेप 1
सबसे पहले Whatsapp App ओपन करें | व्हाट्सएप ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें |
स्टेप 2
यहाँ पर छोटा सा पेज दिखाई देगा, जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए है | आगे बढ़ने के लिए Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अगले पेज पर जाने के लिए Account के ऑप्शन पर जाये |
स्टेप 4
इस पेज पर नंबर Change करने के साथ – साथ 2 वेरिफिकेशन Enable कर सकते है | आगे बढ़ने के लिए Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
यहां पर उस फोन नंबर की आवश्यकता होगा जिस नंबर से आपका Whatsapp खाता क्रिएट हुआ है |
- बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Delete My Account के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
इस पेज पर डिलीट करने का रीजन Choose करना है |
- Select A Reason के ऑप्शन पर क्लिक कर डिलीट करने का वजह सेलेक्ट करें |
- Delete My Account पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इस पेज पर फायनली डिलीट करने का ऑप्शन दिखाई देगा | Proceed To Delete Your Account का Message दिखाई देगा | फाइनल डिलीट करने के लिए Delete My Account पर क्लिक करें |
यूटूब विडियो देखिए |
निष्कर्ष (Conclusion)
Whatsapp Account Delete Kaise कैसे करें हिंदी में जानने के लिए इस पोस्ट को पढने के साथ- साथ पोस्ट में दिए गए विडियो को जरुर देखिए क्यूंकि इस पोस्ट में यह बताया हूँ कि अकाउंट डिलीट करने का फुल प्रोसेस क्या है | इसके अलावा वेबसाइटहिंदी यूटूब चैनल को भी Subscribe कर सकते है |