-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetसॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में यूजर द्वारा हर दिन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है | मोबाइल या डेस्कटॉप सभी जगह अनेको प्रकार के Software इस्तेमाल किया जाता है | लेकिन क्या आपको पता है सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

आज के टेक्नोलॉजी में लोग Windows, एंड्राइड का नाम सभी जानते है लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की इस दुनियां में मुख्य कितने प्रकार के सॉफ्टवेयर अवेलेबल है | अगर आपको डिटेल्स में पता नहीं है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़ें |

सॉफ्टवेयर-कितने-प्रकार
types of software

जानिए सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? What are the types of software

आज के समय में हर दिन हम किसी न किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते ही है | व्हाट्सएप, फेसबुक, ब्राउज़र ये सभी अलग – अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर ही है | जब भी आप Google का इस्तेमाल करते है तो किसी न किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही करते है |

Website Hindi.Com के पोस्ट में तीन प्रकार के सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है जो इस प्रकार निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर, मोबाइल, एप तथा अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?)

(1.) System Software

वह सॉफ्टवेयर जिसके ऊपर कंप्यूटर (सिस्टम) चलता है | यानि की इस सॉफ्टवेयर से किसी कंप्यूटर के हार्डवेयर को आसानी से Control किया जाता है | जैसे : Operating सिस्टम (Windows) एक बहुत बड़ा उदाहरण है | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड फोन Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका क्या है?)

जब भी कोई फोन , कंप्यूटर ख़रीदा जाता है तो आप देखें होंगे ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने का आप्शन दिखाई देता है |

लैपटॉप में विंडोज और Mac

Smartphone और Iphone में Unix, Android इत्यादि मौजूद रहता है |

(2.) Application Software

आपके लैपटॉप व मोबाइल के स्क्रीन पर जितने भी एप्लीकेशन दिखाई देतें है वे सभी Application Software है | यह कंप्यूटर प्रोग्रामो पर आधारित रोज के कामों में उपयोग किये जातें है |

कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हम एक्स्ट्रा जरुरत को पूरा करने के लिए उपयोग में लेते है | कुछ सॉफ्टवेयर Premium होतें है तो बहुत सारे एप्लीकेशन को फ्री में यूज कर सकते है | परन्तु फ्री वाले सॉफ्टवेयर में विज्ञापन या Watermarks लगे होतें है |

जैसे:- Chrome ब्राउज़र, Wordpad, Photoshop, Opera ब्राउज़र, ऑडेसिटी, पॉवर पॉइंट इत्यादि | (इसे भी पढ़ें स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं की तैयारी)

 

(3.) Utility Software

software-kitne-prakar-ke-hote-hai
System Software

यह ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो Operating सिस्टम के ऊपर काम करता है | इससे Operating System और सॉफ्टवेयर की गति में बढ़ोतरी होती है | इन्टरनेट पर तरह-तरह के सॉफ्टवेयर फ्री और Pad वर्शन में मौजूद है |

इस तरह के सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर का सर्विस भी रिपेयर कर सकते है  पर इसके लिए ज्यादा लोग Pad सॉफ्टवेयर का चुनाव करते है | जो इस प्रकार है | जैसे: एंटीवायरस

निष्कर्ष (Conclusion)

 

वेबसाइट हिदी.कॉम के पोस्ट में सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में बताया गया है तथा लेख में यह भी बताया गया है की सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं बताइए?,सॉफ्टवेयर कौन कौन से होते हैं?,सॉफ्टवेयर को कितने भागों में बांटा गया है?,कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित करने वाले प्रोग्राम का नाम क्या है?

Tag

Software Kitne Prakar Ke Hote Hain,System Software Ke Prakar,Utility Software Ke Prakar,Application Software Ke Prakar,Software In Hindi,5 Software Ke Naam,Software Kise Kahate Hain,Software Ke Prakar In Hindi,Application Software Ke Prakar,System Software Ke Prakar,Software Kya Hai Software Ke Prakar,Utility Software Ke Prakar

Ftp Client Software Ke Prakar,Software Kitne Prakar Ke Hote Hain,Software Kya Hai Kitne Prakar Ke Hote Hain,Software Kitne Prakar Ke Hote Hain In Hindi,Computer Software Ke Prakar,Application Software Kitne Prakar Ke Hote Hain

 

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US