vpn क्या है ? वी.पी.एन जानने के लिए इस लेख को पढ़ें | लैपटॉप और मोबाइल यूजर के लिए इस तरह का service बहुत जरुरी है | अगर आपके Brawser में कोई Website ब्लॉक है तो आप वी.पी.एन का यूज कर सकते है |
कभी – कभी मोबाइल या लैपटॉप का आई.पी एड्रेस ब्लॉक कर दिया जाता है | उस स्थिति में कुछ वेबसाइट को खोलना मुस्किल हो जाता है | इसमे दो कारण हो सकता है |
- कंप्यूटर / मोबाइल का आई.पी एड्रेस ब्लॉक होना
- other कंट्री का वेबसाइट भारत में यूज करना |
अगर इस तरह का परेशानी है तो आप Vpn का इस्तिमाल कर सकते है | इस बात को याद रखे की बहुत जरुरत होने पर ही वी.पी.एन का यूज करें | इस फीचर को यूज करने के लिए अनेक सॉफ्टवेर या एंड्राइड App मिल जायेगा लेकिन सभी अच्छे नही होते है |
क्या है Vpn ?
Vpn ( Virtual Private Network) को हिंदी में वास्तविक निजी जाल कहते है | इस Service से User किसी भी नेटवर्क को चला सकता है | हम यू कहे की आप भारत या Other कंट्री के वेबसाइट को ब्राउज़र में Open कर सकते हो | इसके द्वारा अपने डाटा को सुरक्षित Transfer कर सकते है |
वीपीएन Free और Pad मिलता है | Free यूज करने में कुछ नुकसान तो है लेकिन कुछ कम्पनियां Free में अच्छे Virtual Private Network प्रदान करती है | अगर आप कभी – कभी यूज करना चाहते है तो फ्री आपके लिए Best है |
101 मोबाइल application जो हर एंड्राइड user के मोबाइल में होना चाहिए
Speed post ka consignment track kaise kare
Vpn यूज करने का तरीका
आज के समय में फ्री में वी.पी.एन यूज करना बहुत सरल है | इन्टरनेट पर Search करने पर अनेक कम्पनियां मिल जाएगी जो Vpn Free में प्रदान करती है |
मेरे हिसाब से सबसे विश्वसनीय Opera Browser है जो फ्री में Virtual Private Network सर्विस इस्तिमाल करने का मौका देता है |
सबसे पहले Opera Browser डाउनलोड और इंस्टाल करें |
ओपेरा Homepage के बायीं तरफ साइडबार में Opera के आइकॉन पर क्लिक करें |
- Settings :- सेटिंग्स पर क्लिक करें |
- Advanced :- निचे स्क्रॉल करने पर Advanced के Option पर क्लिक करें |
- Vpn :- Enable Vpn के सामने Button पर क्लिक करें | आपका वी.पी.एन ओन हो गया है |
- अब ब्राउज़र के Top में यूआरएल के बायीं तरफ Vpn दिखाई देखा | यहाँ से आप On / Of कर सकते है | यहाँ से Location में बदलाव करने का Option मिल जाता है |
Congratulations अब आप किसी भी वेबसाइट को Opera में Open कर सकते हो |
एंड्राइड Phone में वीपीएन यूज कैसे करें ?
एंड्राइड मोबाइल में वीपीएन यूज करने के लिए एक Application इनस्टॉल करना होगा | Google Play Store में अनेक App मिल जायेगा जिसके द्वारा Virtual Private Network का Service यूज कर सकते है |
- Touch Vpn
- Turbo
- Hola
- Vpn Master
- Surf
इन सभी App में से किसी को भी आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है |
आप Touch Vpn का इस्तिमाल कर सकते है | इससे Free में अधिक से अधिक कंट्री से Conect करने का Option मिल जाता है |
अगर आप अनलिमिटेड कंट्री से कनेक्टेड होना चाहते है तो Premium सर्विस यूज कर सकते है |
इस तरह आप Vpn का यूज मोबाइल , लैपटॉप में कर सकते है | इससे संबंधित अधिक जानकरी के लिए कमेंट करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करें |