WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Voltas AC को रिपेयर करने के लिए सर्विस सेंटर से चुटकियों में कांटेक्ट करें

Voltas AC को रिपेयर करने के लिए ब्रांड के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना होगा | कांटेक्ट करते समय आपके पास प्रोडक्ट से संबंधित रसीद होनी चाहिए |

यदि आप अपने एसी को रिपेयर कर लेते हैं तो नि:शुल्क सर्विस का फायदा उठा सकते हैं | कभी-कभी आप सर्विस सेंटर से कांटेक्ट करने के लिए नंबर ढूंढते हैं और नंबर समय पर नहीं मिलता है | 

इंटरनेट पर सभी ब्रांड का कांटेक्ट नंबर दिए गए होते हैं, ताकि ग्राहक को खोजने में परेशानी न हो सके | इस आर्टिकल में बताने वाला हूं की एसी का सर्विस प्राप्त करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट कैसे करें |

Voltas-AC-customer-care-number
Voltas-AC-customer-care-number

Voltas AC करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट कैसे करें?

एसी रिपेयर (सर्विस) करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट करना होगा | कांटेक्ट नंबर वोल्टास एसी के मैनुअल गाइड पर भी मिल जाएगा | यदि आपके पास मैन्युअल गाइड नहीं है तो गूगल में Voltas Ac Toll Free Number सर्च करें | 

आपके स्क्रीन पर फर्स्ट रिजल्ट में ही कांटेक्ट नंबर दिखाई देगा |

यानी कि आप नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं |

Voltas Ac Toll Free Number: 9650694555 / 18605994555

इसे भी पढ़े: प्लास्टिक के वोटर आईडी कार्ड आर्डर करें |

टोल फ्री नंबर पर कॉल कैसे करें?

कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर को मोबाइल फोन में डायल करें |

हिंदी में बात करने के लिए एक दबाइए और अंग्रेजी में बात करने के लिए दो दबाइए |

आप जिस भाषा में बात करना चाहते हैं उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर Confirm करें |

इसके बाद आपका कॉल कंपनी के कस्टमर केयर के साथ जुड़ जाएगा और आपकी बात कंटिन्यू होने लगेगी |

कंपनी के साथ डीटेल्स शेयर करने के बाद Voltas Ac में पाए गए प्रॉब्लम को बताइए |

आपका जो प्रॉब्लम शेयर करते ही कंपनी की ओर से रिफरेन्स नंबर जारी कर दिए जाते हैं |

यहां पर आपको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा, एक या दो दिन के अंदर में आपके पास टेक्नीशियन का कॉल आएगा और आप बात कर सकते हैं |

टेक्नीशियन को प्रोडक्ट का रसीद शेयर करने होंगे और अपने एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी |

यदि टेक्नीशियन को ऐसा लगता है कि वारंटी पीरियड में आपका प्रोडक्ट है तो वह सर्विस देने के लिए राजी हो जाता है |

इस लेख में बताया हूं Voltas Ac का सर्विस प्राप्त करने (रिपेयर) करने के लिए सर्विस से सेंटर से कांटेक्ट कैसे करें | यदि आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं या किसी भी तरह के सवाल या सुझाव के लिए संपर्क कर सकते हैं | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top