Virman letter: प्रधान शिक्षक नियुक्ति के पहले विरमन पत्र कैसे बनाये ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Virman letter Of Head Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत प्रधान शिक्षक पद हेतु विद्यालय आवंटित किया गया है | उनको विद्यालय में योगदान करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपडेट करना होगा, जिसके बाद ही आप नए योगदान कर सकते है |

योगदान करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 है | वहीं उन्ही में से विरमन पत्र भी होना आवश्यक है | यदि आप सही में योगदान करना चाहते है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी से विरमन पत्र जारी करा सकते है |

virman-letter-of-head-teacher
virman letter of head teacher

Virman letter Of Head Teacher

Article NameVirman letter Of Head Teacher
Type Of ArticleHindi News
Department NameE-Shikshakosh
Application ModeOffline Form
Official Website@eshikshakosh.bihar.gov.in
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

प्रधान शिक्षक के लिए विरमन पत्र कहां से बनाये?

यदि आप प्रधान शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन व फॉर्म डाउनलोड करें |

प्रधानशिक्षक के लिए विरमन फॉर्मClick Here

इस फॉर्म को भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बनाने के लिए जमा करना होगा | हो सकता है इसे बनने में 2-3 दिन का समय भी लगे, पर यह बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक है |

इस डाक्यूमेंट्स में विद्यालय प्रधान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी का हस्ताक्षर होना आवश्यक है | जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी |

प्रधान शिक्षक नियुक्ति में लगने वाला दस्तावेज

यदि आप सही में प्रधान शिक्षक के पदों पर भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आपको निम्न में से सभी डॉक्यूमेंट जमा करना होगा ,. जो इस प्रकार है |

  • औपबंधिक नियुक्ति पत्र
  • विद्यालय पदस्थापन पत्र
  • प्रारूप योगदान पत्र
  • आधार कार्ड
  • प्रवेश पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

निष्कर्ष- यदि आप प्रधान शिक्षक का पद ज्वाइन करना चाहते है तो आपको विरमन पत्र की जरुरत होगी, जो जिला स्तर से बनवा सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top