उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (UBTER) के अंतर्गत ग्रुप डी 401 पद हेतु भर्ती

उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Uttarakhand Board Of Technical Education (UBTER) के अंतर्गत ग्रुप डी हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Uttarakhand Board Of Technical Education (UBTER) में 401 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 17 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019
परीक्षा की तिथि 13 अक्टूबर 2019

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग 600 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 400 रुपये |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग माध्यम का प्रयोग होगा |

आयु सीमा

किसी भी उम्मीदवार का उम्र 01 जनवरी 2019 तक 18 से 42 वर्ष होना चाहिए |

योग्यता

उम्मीदवारों को 8 वीं कक्षा (उत्तराखंड के किसी भी जिले के स्थायी निवासी होना चाहिए)

रिक्ति विवरण

ट्रेड का नाम पदों की संख्या
अल्मोड़ा 33
Bageswar 13
चमोली 23
चम्पावत 10
देहरादून 73
हरिद्वार 69
नैनीताल 31
पौड़ी 25
पिथोरागढ़ 22
रुद्रप्रयाग 29
Thehri गढ़वाल 26
उधम सिंह नगर 24
उत्तरकाशी 13

फॅमिली कोर्ट

देहरादून 08
नैनीताल 01
उधम सिंह नगर 01

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

सूचनाएं यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Uttarakhand Board Of Technical Education (UBTER) लिए फॉर्म भर सकते है |

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) के अंतर्गत सहायक बोरिंग तकनीशियन पदों पर भर्ती

पंजाब पोस्टल सर्कल (punjab Postal Circle) के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) हेतु 851 पदों पर भर्ती

रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट त्रिपुरा (Rural Development Department, Tripura) के अंतर्गत ग्राम रोजगर सहायक पदों पर भर्ती

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (High Court Of Judicature At Allahabad) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा भाग III हेतु 61 भर्ती

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के अंतर्गत सहायक, चालक, एलडीसी और सुरक्षा गार्ड 2019 हेतु 150 पदों पर भर्ती

Scroll to Top