Last updated on December 10th, 2020 at 03:34 pm
अगर आपको कहा जाये की अपना मोबाइल नंबर छुपाकर किसी को message भेज सकते है तो कैसा होगा | जी हाँ इस पोस्ट में जानेंगे की Unknown Number से Free Sms कैसे भेजे ?
जैसा की हम जानते है पांच साल पहले किसी के यहाँ Sms और Call करने पर ढेर सारे पैसा चुकाना पड़ता था जब से Jio आया तब से सभी कंपनियां डाटा पैक का रेट कम कर दिया | जिसके वजह से मेसेज भेजना फ्री जैसा हो गया | आज के समय में एक बार पैक रिचार्ज करने के बाद हमे एक से छ महीने तक फ्री हो जाता है लेकिन इस पोस्ट में आप जानेंगे की अपना नंबर छुपाकर अन्य फालतू नंबर से किसी को Free Sms कैसे Send करें | यह मै इसीलिए बता रहा हूँ क्यूंकि कभी – कभी दोस्तो के पास Surprise Wishes Sms भेज सकते हैं | लेकिन इसे गलत तरीका से उपयोग न करें |
Unknown Number से Free Sms भेजने का तरीका
Sms भेजने के लिए बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से किसी फ्रेंड्स को message Send करने पर आपका Number दिखाई नहीं देगा | वे लाख कोशिश के वावजूद पता नहीं कर सकते है की उन्हें एसएमएस भेजने वाला व्यक्ति कौन हैं |
फ्री एसएमएस भेजने के लिए Google में अनेक वेबसाइट मिल जायेंगे जिसके माध्यम से आप Unknown Number का यूज कर पायेंगे |
स्टेप 1
बिना नंबर दिखाए message भेजने के लिए Afreesms.Com पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद मानचित्र के अनुसार Location सेलेक्ट करें जहां आप Sms भेजना चाहते हैं |
स्टेप 2
उदाहरण के लिए हम Asia का चुनाव करते है तो इसके अन्दर सभी Country का नाम दिखाई देगा | उस कंट्री का नाम सेलेक्ट करें जहाँ आप एस एम एस भेजना चाहते है |
स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर एक Sms लिखने का बॉक्स खुलेगा यह उसी प्रकार से दिखाई देता है जिस प्रकार मोबाइल फोन से Sms भेजते वक्त खुलता है |
सभी डिटेल्स भरने के बाद Send बटन पर क्लिक करें |
मोबाइल से Unknown Number से Free Sms कैसे भेजे ?
अगर आपके पास ऐसा मोबाइल है जिसमें ब्राउज़र दिया है उस मोबाइल से Afreesms.Com सर्च करके Sms सेंड कर सकेंगे | अथवा Play Store पर अनेक एप Available है जो Unknown Number से Sms Send करने का मौका देती हैं . लेकिन वो सभी Premium हैं आपको यूज करने के लिए शुक भुगतान करना होगा |
इस पोस्ट में Unknown Number से Free Sms कैसे भेजे (How To Send Free Sms From Unknown Number) के बारे में बताया गया` है | इससे संबंधित आपका राय क्या है कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए |
#unknown_number
#website_hindi
इसे भी पढ़ें |
जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?
पुलिस मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक करती है?
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) के तहत Assistant Executive Engineer (Civil) भर्ती 2020
Hii
Hailllkb
Please refreshing
Hello
Hi! Saumya Singh! How are you?