WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उद्योग आधार सर्टिफिकेट (UAM Certificate) डाउनलोड कैसे करे?

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? अगर आप पहले से Udyog Aadhaar Certificate Download करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए | इस पोस्ट में UAM Certificate प्रिंट करने का फुल प्रोसेस बतानेवाला हूँ |

आज के समय में अनेको व्यापारी Msme से  Udyam Registration करा चुके है | अगर आप UAM Certificate Print करना चाहते है तो ‘वेबसाइटहिंदी’ का पूरा पोस्ट पढ़िए और जानिए उद्योग आधार प्रिंट करने का फुल प्रोसेस |

Udyog-Aadhar-websitehindi
Udyog Aadhar

Udyog Aadhar प्रिंट करने के लिए क्या करें?

उद्योग आधार से UAM सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए आपके पास UAM Number और पंजीकृत Mobile Number होना आवश्यक है | इसके बाद आसानी से उद्योग आधार डाउनलोड कर सकते है |

UAM Certificate डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें?

स्टेप 1

सबसे पहले उद्योग आधार के वेबसाइट पर जाये | Google में Search करने पर बहुत सारे वेबसाइट Available होगा जहाँ से सर्टिफिकेट देख सकते है | लेकिन डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | (इसे भी पढ़ें अंकोल क्या होता? Ankol के फायदे और नुकसान)

Aadhaar udyog Print Certificate

स्टेप 2

अब आपके सामने Udyog Aadhaar Memorandum (Uam) का पोर्टल ओपन होगा | इस साईट पर Print / Verify पर जाकर Print UAM Certificate पर क्लिक करें |

Udyog-Aadhaar-Memorandum

स्टेप 3

इस पेज पर UAM Number और मोबाइल नंबर की जरुरत होगी |

1.Enter Your UAM No : इस बॉक्स में युएएम नंबर (12 Digit UAM No) दर्ज करें |

  1. Enter Mobile No. As Per Udyog Aadhar : पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  2. Submit: सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए |
UAM-No
UAM No

स्टेप 4

आपके स्क्रीन पर उद्योग आधार का सर्टिफिकेट (UAM Certificate) दिखाई देगा | पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए Print के आप्शन पर क्लिक कीजिए | या Ctrl + P दबाकर भी Pdf सेलेक्ट कर सकते है |

msme
msme

youtube विडियो देखें |

उद्योग आधार वेबसाइट पर पंजीकरण कैसे किया जाता है?

उद्योग आधार वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए आप हमारा पिछला पोस्ट पढ़ सकते है | जिसमें आधार पंजीकरण से संबंधी फुल जानकारियां शेयर किया गया है | (इसे भी पढ़ें बिजनेस पंजीकरण (Business Registration) कैसे करें | रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका)

उद्योग आधार पंजीकृत करने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बिजनेस का डिटेल्स होना चाहिए | इसके मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर से ऑनलाइन Apply कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? UAM Certificate प्रिंट करने का सरल तरीका बताया गया है | अगर आप पहले से पंजीकृत हो चुके है तो यह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट “उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड” कैसे करे पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें व कोई भी सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये |

2 thoughts on “उद्योग आधार सर्टिफिकेट (UAM Certificate) डाउनलोड कैसे करे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top