उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? अगर आप पहले से Udyog Aadhaar Certificate Download करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए | इस पोस्ट में UAM Certificate प्रिंट करने का फुल प्रोसेस बतानेवाला हूँ |
आज के समय में अनेको व्यापारी Msme से Udyam Registration करा चुके है | अगर आप UAM Certificate Print करना चाहते है तो ‘वेबसाइटहिंदी’ का पूरा पोस्ट पढ़िए और जानिए उद्योग आधार प्रिंट करने का फुल प्रोसेस |
Udyog Aadhar प्रिंट करने के लिए क्या करें?
उद्योग आधार से UAM सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए आपके पास UAM Number और पंजीकृत Mobile Number होना आवश्यक है | इसके बाद आसानी से उद्योग आधार डाउनलोड कर सकते है |
UAM Certificate डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें?
स्टेप 1
सबसे पहले उद्योग आधार के वेबसाइट पर जाये | Google में Search करने पर बहुत सारे वेबसाइट Available होगा जहाँ से सर्टिफिकेट देख सकते है | लेकिन डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | (इसे भी पढ़ें अंकोल क्या होता? Ankol के फायदे और नुकसान)
Aadhaar udyog Print Certificate
स्टेप 2
अब आपके सामने Udyog Aadhaar Memorandum (Uam) का पोर्टल ओपन होगा | इस साईट पर Print / Verify पर जाकर Print UAM Certificate पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस पेज पर UAM Number और मोबाइल नंबर की जरुरत होगी |
1.Enter Your UAM No : इस बॉक्स में युएएम नंबर (12 Digit UAM No) दर्ज करें |
- Enter Mobile No. As Per Udyog Aadhar : पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Submit: सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
आपके स्क्रीन पर उद्योग आधार का सर्टिफिकेट (UAM Certificate) दिखाई देगा | पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए Print के आप्शन पर क्लिक कीजिए | या Ctrl + P दबाकर भी Pdf सेलेक्ट कर सकते है |
youtube विडियो देखें |
उद्योग आधार वेबसाइट पर पंजीकरण कैसे किया जाता है?
उद्योग आधार वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए आप हमारा पिछला पोस्ट पढ़ सकते है | जिसमें आधार पंजीकरण से संबंधी फुल जानकारियां शेयर किया गया है | (इसे भी पढ़ें बिजनेस पंजीकरण (Business Registration) कैसे करें | रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका)
उद्योग आधार पंजीकृत करने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बिजनेस का डिटेल्स होना चाहिए | इसके मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर से ऑनलाइन Apply कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? UAM Certificate प्रिंट करने का सरल तरीका बताया गया है | अगर आप पहले से पंजीकृत हो चुके है तो यह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है |
मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट “उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड” कैसे करे पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें व कोई भी सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये |
Agr Uam number yaad nhi ho to download kaise kre
aadhar se login kar