-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetUdyog Aadhaar Certificate Download In Hindi

Udyog Aadhaar Certificate Download In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Udyog Aadhaar Certificate Download Kaise Kare: बिजनेस चलाने के लिए उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है क्यूंकि बिना लाइसेंस के बिजनेस चलाना ठीक नहीं होता है | ऐसे तो ये साधारण सी सर्टिफिकेट है लेकिन छोटे बिजनेस के लिए बहुत ही बढियां  विकल्प होता है |

यदि आप बिजनेस करते है तो उद्योग आधार का सर्टिफिकेट पंजीकरण करा लेना चाहिए | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट के लास्ट में दिए गए यूटूब विडियो को जरुर देखें |

इस पोस्ट में यह बताऊंगा की उद्योग आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Udyog Aadhaar Certificate Download Process) क्या है ? इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया जान सकते है |

udyog-aadhaar-certificate-download-in-hindi
udyog-aadhaar-certificate-download-in-hindi

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? (Udyog Aadhaar Certificate Download In Hindi)

उद्योग आधार का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (MSME) पर विजिट करना होगा |

यदि आप बिजनेस करते है और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित चीजे होना चाहिए |

  • Uam No.
  • जन्म तिथि

How To Download UAM Certificate

उद्योग आधार के सर्टिफिकेट प्रिंट आउट निकालने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

hand

uam Website > https://udyamregistration.gov.in/

स्टेप 2

इस पेज पर Print / Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर Print UAM Certificate पर क्लिक करें |

स्टेप 3

इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सर्च कीजिए |

स्टेप 4 

इसके अलगे पेज पर आपका UAM सर्टिफिकेट दिखाई देगा | इसके बाद Print पर क्लिक कर प्रिंट आउट कर सकते है |

यदि आप Save करना चाहते है तो भी पीडीऍफ़ में Save करने का ऑप्शन मिल जाता है |

यह भी पढ़ें 

उद्योग आधार सर्टिफिकेट के फायदे क्या है?

उद्यिओग आधार सर्टिफिकेट के अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है |

यदि आपका छोटा बिजनेस करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाता है |

यह सर्टिफिकेट बिलकुल फ्री में बनता है |

उद्योग आधार के सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है |

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते समय UAM certificate की जरुरत होती है |

निष्कर्ष :  इस पोस्ट में उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? (Udyog Aadhaar Certificate Download Kaise Kare) और उद्योग आधार सर्टिफिकेट के फायदे के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

यदि आप Udyog Aadhar MSME का Certificate Download करना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | इसके अलावा Website Hindi का यूटूब विडियो भी देख सकते है | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post