WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Udyog Aadhaar Certificate Download In Hindi

Last updated on June 13th, 2024 at 09:33 pm

Udyog Aadhaar Certificate Download Kaise Kare: बिजनेस चलाने के लिए उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है क्यूंकि बिना लाइसेंस के बिजनेस चलाना ठीक नहीं होता है | ऐसे तो ये साधारण सी सर्टिफिकेट है लेकिन छोटे बिजनेस के लिए बहुत ही बढियां  विकल्प होता है |

यदि आप बिजनेस करते है तो उद्योग आधार का सर्टिफिकेट पंजीकरण करा लेना चाहिए | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट के लास्ट में दिए गए यूटूब विडियो को जरुर देखें |

इस पोस्ट में यह बताऊंगा की उद्योग आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Udyog Aadhaar Certificate Download Process) क्या है ? इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया जान सकते है |

udyog-aadhaar-certificate-download-in-hindi
udyog-aadhaar-certificate-download-in-hindi

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? (Udyog Aadhaar Certificate Download In Hindi)

उद्योग आधार का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (MSME) पर विजिट करना होगा |

यदि आप बिजनेस करते है और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित चीजे होना चाहिए |

  • Uam No.
  • जन्म तिथि

How To Download UAM Certificate

उद्योग आधार के सर्टिफिकेट प्रिंट आउट निकालने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

hand

uam Website > https://udyamregistration.gov.in/

स्टेप 2

इस पेज पर Print / Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर Print UAM Certificate पर क्लिक करें |

स्टेप 3

इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सर्च कीजिए |

स्टेप 4 

इसके अलगे पेज पर आपका UAM सर्टिफिकेट दिखाई देगा | इसके बाद Print पर क्लिक कर प्रिंट आउट कर सकते है |

यदि आप Save करना चाहते है तो भी पीडीऍफ़ में Save करने का ऑप्शन मिल जाता है |

यह भी पढ़ें 

उद्योग आधार सर्टिफिकेट के फायदे क्या है?

उद्यिओग आधार सर्टिफिकेट के अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है |

यदि आपका छोटा बिजनेस करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाता है |

यह सर्टिफिकेट बिलकुल फ्री में बनता है |

उद्योग आधार के सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है |

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते समय UAM certificate की जरुरत होती है |

निष्कर्ष :  इस पोस्ट में उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? (Udyog Aadhaar Certificate Download Kaise Kare) और उद्योग आधार सर्टिफिकेट के फायदे के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

यदि आप Udyog Aadhar MSME का Certificate Download करना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | इसके अलावा Website Hindi का यूटूब विडियो भी देख सकते है | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें |

Scroll to Top