-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetUAN Number Activate कैसे करें ?

UAN Number Activate कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UAN Number Activate कैसे करें ? अगर आप सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते है जिसके तहत The Employees Provident Fund Organisation (EPFO) सेवा का लाभ लेना चाहते है तो Universal Account Number (UAN) नंबर ऐसे करे एक्टिवेट |

अभी – अभी बिहार के सभी नियोजित शिक्षक को एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन का लाभ मिला है जिसके लिए उन्हें गवर्नमेंट के हर अपडेट को देखना होता है | अगर आप एक टीचर या अन्य डिपार्टमेंट में कार्यरत है तो जरुरत के अनुसार “UAN Number Activate” कर सकते है |

UAN Number Activate Kaise Kare
UAN Number Activate Kaise Kare

UAN Number Activate कैसे करें ?

युएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए Employee के पास UAN Number, Registerd मोबाइल नंबर और Basic Details होना अनिवार्य है |

स्टेप 1

सबसे पहले The Employees Provident Fund Organisation (EPFO) के वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा . वेबसाइट पर विजिट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Active Universal Account Number (UAN) Click Here Now

स्टेप 2

वेबसाइट पर जाने के बाद फूटर में Activate UAN पर क्लिक करें |

activate

स्टेप 3

Details To Be Entered Below Should Be As Per EPFO Records.

नीचे दर्ज किए जाने वाले विवरण ईपीएफओ रिकॉर्ड के अनुसार होना चाहिए |

  1. U.A.N : इस बॉक्स में UAN नंबर टाइप करें |
  2. Name : यहां पर Employee का पूरा नाम दर्ज करें |
  3. Date Of Birth : जन्म तिथि दर्ज करें |
  4. Mobile No. : Registerd मोबाइल नंबर टाइप कीजिये |
  5. Email : Registerd ईमेल आयडी दर्ज करें |
  6. Captcha : देखकर Captcha भरे |
  7. Get Authorization Pin : गेट औथोरीजेसन पिन पर क्लिक करें |
Universal Account Number
Universal Account Number

स्टेप 4

Activate Your UAN

पहले से दर्ज किया गया डिटेल्स इस पेज पर दिखाई देगा |

  1. I Agree : आई.अग्री पर टिक कर डिस्क्लेमर Accept करें |
  2. Enter OTP : पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा , उस Otp को बॉक्स में दर्ज करें |
  3. Validate Otp And Activate UAN : पर क्लिक करें |

Activate Your U-A-N

स्टेप 5

EPFO Sms Service का Message आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा, जिसमें UAN Activated लिखा होगा | इसी Sms में यु.ए.एन नंबर और पासवर्ड दिया रहता है जिसके द्वारा कभी भी https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ के पोर्टल पर login कर सकते हैं |

UAN NUMBER PASSWORD website hindi
UAN

इस लेख में युएएन नंबर एक्टिवेट करने का तरीका (How To Activate UAN Number) बताया गया है जो बिलकुल आसान है | आगर आप एक Employee है और EPFO का लाभ ले रहे है तो यह पोस्ट (UAN Registration And Activation In Hindi) आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |


इसे भी पढ़ें |

बिना डाटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ?

मोबाइल पर किताबें (Ebook) पढने के लिए जानिए कौन सा एप उपयोगी है |

सीएनजी गैस पंप कैसे खोले ? लाखों में कमाई

FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |

स्वास्थ्य से संबंधित 5 पॉपुलर एंड्राइड एप | Best Health Apps

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post