Trp क्या है ? टीवी चैनल के लिए टीआरपी क्यों जरुरी है |

Last updated on December 10th, 2020 at 03:34 pm

Trp क्या है ? Trp का पूरा नाम क्या है ? इस तरह का सवाल हमेशा सुनने को मिलता रहता है | आप टीबी तो जरुर देखते होंगे कुछ सीरियल हिट होते है तो कुछ फ्लॉप |

कुछ लोगो को न्यूज़ पसंद होते है तो कुछ लोग सीरियल का एपिसोड देखते है | जो चैनल के लिए लोग जयादा Active रहते है उस चैनल का पॉपुलैरिटी जानने के लिए “Trp” (How Trp Calculated) का इस्तेमाल किया जाता है | जिस प्रकार Youtube विडियो को Views से पता किया जा सकता है की वह कितना पॉपुलर है उसी प्रकार टीवी चैनल को समझने के लिए Trp से पता लगाया जाता है यह सवाल सभी के मन में होता है की Trp क्या होता है ?

trp kya hai
trp kya hai

Trp क्या है ? What Is Trp And How To Calculate T.R.P?

Trp का पूरा नाम Television Rating Point है | इसके लिए एक Tools का प्रयोग होता है | इससे Television Show का Popularity जानने में मदद मिलती है | जिस टीवी चैनल का सीरियल एपिसोड अधिक देखा जाता है उस चैनल को अच्छा Reting प्राप्त होता है | इससे यह पता लगाया जाता है की कौन सा टीवी चैनल टॉप में है |

टीवी चैनल का पॉपुलैरिटी टीआरपी से पता कैसे चलता है ? How Trp Calculated In India

टीवी चैनल का टी.आर.पी चेक करने के लिए People’s Meter लगाया जाता है | जिसके तहत Specific Frequency द्वारा आसपास के Setup Box पर कौन सा एपिसोड चल रहें है सभी एक्टिविटी की जानकारी Monitoring Team (Indian Television Audience Measurement) तक पहुँचता है |

इसके बाद Monitoring Team (Indian Television Audience Measurement) टीम Analytic करती है की किस Channel या Serial Episode को कितना टी.आर.पी है |

टीवी चैनल की कमाई कैसे होती है ?

चैनल के टी.आर.पी और कमाई से बहुत बड़ा संबंध होता है क्यूंकि आपको पता होगा सभी Channel की कमाई टीवी पर दिखाने वाले विज्ञापनों से होता है | जिस चैनल का टी आर पी अधिक होती है उसी को एडवरटाइजिंग कंपनी अधिक पैसा देती है |

आप इससे समझ सकते है की Lockdown में दूरदर्शन टीवी पर रामायण एपिसोड चलाया जा रहा था उस समय दूरदर्शन का T.r.p अन्य टीवी चंनेलो से अधिक था | अगर उसके बिच कोई Advertising Company अपना प्रोडक्ट दिखाना चाहती है तो उन्हें अधिक से अधिक पैसे भुगतान करना होगा |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Trp क्या है ? (What Is TRP In Hindi) और टीवी चैनल की कमाई कैसे होती है के बारे में बताया गया है | जिस चैनल का टी.आर.पी कम होती है उस चैनल पर विज्ञापन भी Low Price के होते है |


इसे भी पढ़ें |

Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?

बिना डाटा खोए एंड्रॉइड फोन को कैसे रीसेट करें ?

सीएनजी गैस पंप कैसे खोले ? लाखों में कमाई

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

स्वास्थ्य से संबंधित 5 पॉपुलर एंड्राइड एप | Best Health Apps

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top